iPhone 14 की कीमत जानकर रह जाएंगे दंग, यहाँ पढ़े कितना महंगा होगा पुराने मॉडल से

गैजेट | इस साल के अंत तक iPhone 14 सीरीज की शुरुआत हो जाएगी. इस साल Apple द्वारा चार नए iPhone मॉडल लॉन्च किए जा सकते हैं. इस बार कंपनी आईफोन 14 और आईफोन 14 प्रो के बीच के गैप को खत्म करने के लिए मैक्स वर्जन लाने वाली है. जानकारी के अनुसार नए iPhone 14 Pro मॉडल में इस साल बड़ा अपग्रेड देखने को मिलेगा. इसके अलावा यह खबर भी सामने आ रही है कि iPhone 13 सीरीज मॉडल की तुलना में iPhone 14 की कीमत एक समान ही होगी.

iPhone 14 Smartphone

कितनी हो सकती है iPhone 14 की कीमत

जानकारी के अनुसार iPhone 14 के बेस 128GB मॉडल की कीमत $799 यानी लगभग 63,300 रुपये होगी. यह फैसला Apple ने स्थिर वैश्विक मोबाइल बाजार और घटती मांग को देखते हुए किया है.

कीमतों में हुई उछाल

बता दें कि Apple ने iPhone को 100 रुपये के बराबर अमेरिकी डॉलर के कन्वर्शन के साथ लॉन्च किया है. यानी $799 वाले iPhone 13 को भारत में 79,900 रुपये में लॉन्च किया गया था. वहीं iPhone 12 सीरीज को भी इसी तरह लॉन्च किया गया था. लेकिन इस बार अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये के कमजोर होने के कारण कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिल सकता है.

iPhone 14 vs iPhone 13

जानकारी के अनुसार, इस साल वैनिला iPhone 14 ज्यादा अपग्रेड के साथ नहीं आ रहा है. इसमें मौजूदा मॉडल के मुकाबले A15 बायोनिक चिप मिलेगी. जो नॉन-प्रो मॉडल 6.1-इंच और 6.7-इंच OLED डिस्प्ले को स्पोर्ट करेगा. वहीं, फेस आईडी सेंसर और फ्रंट कैमरा के लिए ऊपर की तरफ एक चौड़ा नॉच दिया जाएगा. iPhone 14 में 12MP का डुअल-कैमरा सेटअप और 12MP का फ्रंट कैमरा भी मिलेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!