खट्टर बनाम केजरीवाल: पानी के मुद्दे पर सीएम खट्टर ने केजरीवाल पर साधा निशाना, बोले- केजरीवाल से न संभले दिल्ली तो हमें दें

गुरुग्राम | कुछ दिन पहले से हरियाणा और दिल्ली के बीच पानी के बंटवारे को लेकर शुरू हुआ विवाद चर्चा का विषय बना हुआ है. जिसके बाद अब केजरीवाल और खट्टर सरकार के तमाम नेताओं के बीच सियासी बयानबाजी का सिलसिला तेज हो गया है. इस बीच मामले के ऊपर हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर की तीखी प्रतिक्रिया सामने आई है.

haryana cm

बीते मंगलवार को मुख्यमंत्री खट्टर ने गुरुग्राम में पत्रकार के दिल्ली-हरियाणा पानी विवाद पर प्रश्न पूछे जाने पर दिल्ली सरकार को आड़े हाथों लिया. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने केजरीवाल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली को पानी हम दें, ऑक्सीजन हम दें और टीकाकरण हम करें, ऐसे में केजरीवाल सरकार केवल विज्ञापन की सरकार बनकर रह गई है. खट्टर ने केजरीवाल को चैलेंज करते हुए कहा कि केजरीवाल से अगर दिल्ली नहीं संभलती है तो दिल्ली को हरियाणा को सौंप दें, हम दिल्ली भी संभाल लेंगे.

दिल्ली-हरियाणा पानी विवाद

बीते कुछ दिन पहले दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा ने राष्ट्रीय राजधानी में हो रही पेयजल किल्लत के लिए हरियाणा सरकार को जिम्मेदार ठहराया था. उन्होंने कहा था कि राजधानी दिल्ली को फिलहाल करीब 120 मिलियन गैलन प्रतिदिन कम पानी मिल रहा है. इससे दिल्ली में शोधित जल की करीब 100 एमजीडी कमी हो गई है. राघव चड्ढा ने कहा कि हरियाणा से जलापूर्ति सामान्य नहीं हुई, तो आने वाले दिनों में गंभीर जल संकट पैदा हो सकता है.

दिल्ली और हरियाणा के बीच पानी के बंटवारे को लेकर उठा विवाद अब अदालत तक पहुंच चुका है. हरियाणा पर पानी रोकने का आरोप लगाते हुए दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है. इसमें हरियाणा के अधिकारियों पर अवमानना का मुकदमा चलाने की मांग की गई है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुप्रीम कोर्ट ने मामले के ऊपर जल्द सुनवाई की गुहार लगाई है. न्यूज़ एजेंसी ANI के मुताबिक, मुख्यमंत्री खट्टर ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार जितना पानी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को देना है, उतना पानी हम दे रहे हैं, एक बूंद भी कम नहीं दे रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!