हरियाणा के किसानों के लिए प्रेरणा बन रहे धर्मपाल सैनी, जैविक खेती कर कृषि को बना रहे जहर मुक्त

गुरूग्राम | हरियाणा ही नहीं बल्कि पूरे देश का किसान पिछले कुछ सालों से बढ़ते खर्चे और घटती आमदनी को देखते हुए ज़्यादा मात्रा में रासायनिक खादों और कीटनाशक दवाइयों का भरपूर प्रयोग कर रहा है. जिसके कारण केवल कृषि पर ही नहीं बल्कि लोगों की सेहत पर भी प्रभाव पड़ रहा है. बता दें अनाज को खाने वाले लोगों के लिए भी गंभीर संकट पैदा हो रहा है. इन रासायनिक खादों में दवाइयों का प्रयोग करने से जहर युक्त अनाज पैदा हो रहा है जो मनुष्यों के लिए ही नहीं बल्कि जानवरों के लिए भी हानिकारक है लेकिन जब प्रदेश में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के किसानों में जागरूकता बढ़ी तो किसान फिर जैविक खेती को अपनाने लगे.

Gurugram Dharmpal Saini

आज हरियाणा प्रदेश सहित अनेक राज्यों के कई किसान जैविक खेती कर कृषि को जहर मुक्त करने का प्रयास कर रहे हैं. जिनमें से ही एक किसान का नाम आता है सोहना निवासी धर्मपाल सैनी का. सैनी का मानना है कि फसल बेशक 10% कम क्यों न हो लेकिन अनाज खाने वालों को नुकसान नहीं होना चाहिए.

प्रगतिशील किसान हैं धर्मपाल सैनी

जैविक खेती को लेकर सरकार की ओर से धर्मपाल सैनी को प्रगतिशील किसानों की सूची में नामित किया हुआ है. किसान धर्मपाल सैनी 4 एकड़ जमीन में विभिन्न प्रकार की फसलें और सब्जियां उगाते हैं. जैविक खेती के प्रति सरकार के जागरूकता और प्रशिक्षण अभियान से जुड़कर वह अपने गांव में खेती करते हैं. धर्मपाल सैनी का कहना है कि इससे न केवल हमारा स्वास्थ्य बेहतर रहता है बल्कि भूमि की उपजाऊ क्षमता भी लगातार बनी रहती है.

सैनी को सरकार ने दिया 50,000 का इनाम

जैविक सब्जियों को लेकर धर्मपाल सैनी का नाम पिछले दिनों DHO हरियाणा सरकार को भेजा गया था. जिसके चलते उन्हें हरियाणा सरकार की ओर से 50 हजार का इनाम भी दिया गया था. धर्मपाल सैनी हरियाणा सरकार द्वारा किसानों को दी गई इस प्रोत्साहन राशि का स्वागत करते नजर आ रहे हैं. उनका कहना है कि जब सरकार किसानों को प्रोत्साहित करती है तो कहीं न कहीं इससे किसानों को प्रेरणा भी मिलती है. इसके अलावा, के किसानो को प्रेरित भी करते हैं.

किसानों को जागरूक कर रहे धर्मपाल सैनी

धर्मपाल सैनी 1980 से खेती कर रहे हैं लेकिन 5 साल पहले उन्होंने बागवानी विभाग से ट्रेनिंग ली और अब जैविक खेती कर अच्छी फसलें उगा रहे हैं. इसके साथ ही, उद्यानिकी विभाग द्वारा दिये गये प्रशिक्षण से वे अपने गांव के किसानों से परिचित होते हैं और उन्हें खेती की विधि भी समझाते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!