27 मार्च को गुरुग्राम कोर्ट में पेश किया जाएगा एल्विश यादव, जानें इस बार क्या है मामला

गुरुग्राम | सांपों के जहर मामले में नोएडा की जेल में बंद बिग बॉस OTT- 2 विजेता एवं मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव की मुश्किलें कम नहीं हो रही है. ‘कंटेंट क्रिएटर’ सागर ठाकुर उर्फ मैक्सटर्न से जुड़े मारपीट के मामले में अगले सप्ताह उसे गुरुग्राम की एक अदालत में पेश किया जाएगा. न्यायिक मजिस्ट्रेट हर्ष कुमार की अदालत ने पुलिस द्वारा दायर एल्विश के प्रोडक्शन वारंट के आवेदन पर 27 मार्च को उसे पेश करने की तारीख निर्धारित की है.

Elvish Yadav

ठाकुर के साथ की थी मारपीट

गुरुग्राम सेक्टर- 53 थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले में एल्विश के प्रोडक्शन वारंट की मांग करते हुए बुधवार को अदालत में एक आवेदन दायर किया था. इस मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसमें एल्विश ठाकुर को जमीन पर गिराकर उसके चेहरे पर मुक्के बरसाते हुए दिखाई दे रहे हैं.

इस घटना के बाद सागर ठाकुर ने सेक्टर- 53 थाने में एल्विश और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने यह आदेश नोएडा जेल प्राधिकरण को भेज दिया है. नोएडा पुलिस 27 मार्च को उसे गुरुग्राम कोर्ट में पेश करेगी. फिर गुरुग्राम पुलिस एल्विश यादव को पूछताछ के लिए रिमांड पर लेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!