हरियाणा बोर्ड ने जारी किए 10वीं और 12वीं कक्षा के एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड

भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (HBSE) ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं के प्रवेश पत्र को जारी कर दिया है. हरियाणा बोर्ड के मुताबिक सैकेण्डरी/ सीनियर सैकेण्डरी कम्पार्टमैंट/ अतिरिक्त विषय/ पूर्ण विषय अंक सुधार/ आंशिक अंक सुधार परीक्षा फरवरी/ मार्च – 2023 हेतु स्वयंपाठी/ नियमित परीक्षार्थियों के प्रवेश-पत्र दिनांक 20.02.2023 से विद्यालयों की लॉगिन आईडीबोर्ड की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए है. सभी विद्यालय मुखिया बोर्ड की बेवसाइट परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकतें हैं.

Haryana Board

स्वयंपाठी (कम्पार्टमैंट, अंक सुधार, अतिरिक्त विषय एवं स्वंयपाठी पूर्ण विषय) परीक्षार्थी भी अपना प्रवेश-पत्र बोर्ड की बेवसाइट पर दिए गए लिंक से पिछला अनुक्रमांक, नाम, पिता का नाम, माता का नाम भरते हुए डाउनलोड कर सकते हैं. स्टूडेंट www.bseh.org.in पर School Login Id व Password से Log In करते हुए अपना रोल नंबर हासिल कर सकते हैं.

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक

Admit Card For Regular School Student

Admit Card For Reappear/ Imp Student

Admit Card For HOS Open Student

बोर्ड ने कही ये मुख्य बातें

बोर्ड ने कहा है कि सभी विद्यालय मुखिया विद्यालय की लॉगिन आईडी पर अपलोड किए गए आवश्यक दिशा-निर्देशों को पढ़ते हुए उनका पालन करने का प्रमाण-पत्र देते हुए प्रवेश-पत्र डाउनलोड करेंगे. विद्यालय मुखिया/ स्वयंपाठी परीक्षार्थी A-4 साईज पेपर पर रंगीन प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगें. प्रवेश-पत्र का रंगीन प्रिन्ट लेने उपरान्त विवरण भलीभांति जांच कर लें, यदि विवरणों में कोई भी त्रुटि है तो तुरन्त बोर्ड कार्यालय में सम्पर्क करते हुए विवरण में शुद्धि करवा लें.

बाद में कोई त्रुटि ठीक करवाने बारे दिए गए प्रतिवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा. यदि किसी विद्यालय/ स्वयंपाठी परीक्षार्थी का अनुक्रमांक किसी कारण से रोका गया है तो वे परीक्षार्थी किसी भी कार्य दिवस में बोर्ड कार्यालय में व्यक्तिगत तौर पर उपस्थित होकर वांछित दस्तावेज उपलब्ध करवाते हुए अपना प्रवेश-पत्र जारी करवा लें.

परोक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा आरम्भ होने से 30 मिनट पहले पहुंचना सुनिश्चित करें. नियमित परीक्षार्थी विद्यालय वर्दी में विद्यालय आईडी कार्ड/ मूल आधार कार्ड एवं स्वंयपाठी परीक्षार्थी अपना मूल आधार कार्ड सहित परीक्षा केन्द्र पर आएंगे. दिव्यांग परीक्षार्थी बोर्ड कार्यालय, परीक्षा केन्द्र से आवश्यक दस्तावेज लेकर परीक्षा से पहले लेखक की अनुमति ले लें.

इस सन्दर्भ में किसी प्रकार की कठिनाई आने पर बोर्ड वैबसाईट पर जारी हैल्पलाईन नम्बर 01664-254309/ ईमेल आईडी सैकेण्डरी [email protected] सीनियर सैकेण्डरी [email protected] पर सम्पर्क करते हुए समाधान करना सुनिश्चित करेंगें.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!