हरियाणा सरकार की किसानों को बड़ी सौगात, हिसार दौरे पर कृषि मंत्री ने की ये घोषणाएं

हिसार | हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल (JP Dalal) शनिवार को हिसार दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की 121वीं जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित किसान दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में किसानों को लेकर पिछले दिनों दिए गए बयान पर माफी भी मांगी. उन्होंने कहा कि अगर मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं.

JP DALAL

कृषि मंत्री ने की यह घोषणाएं

ड्रोन का प्रयोग करें किसान: कृषि मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि खेतों में फसल उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए ड्रोन का ज्यादा से ज्यादा प्रयोग करें. इसके लिए किसानों को ड्रोन की ट्रेनिंग दी जा रही है. प्रशिक्षित किसान 100 रूपए में किसानों के खेतों में जाकर नैनो यूरिया का छिड़काव करेंगे. इससे स्वरोजगार को बढ़ावा मिलेगा.

पशु एंबुलेंस की शुरुआत: जेपी दलाल ने कहा कि हरियाणा देश का पहला राज्य बनेगा, जहां पशु एंबुलेंस की शुरुआत हो रही है. इसके लिए 70 एंबुलेंस को तैयार किया गया है. साथ ही, कॉल सेंटर स्थापित किए गए हैं. पशुपालकों के लिए एक टोल फ्री नंबर जारी किया जाएगा. जिसके माध्यम से एंबुलेंस के साथ डाक्टर भी पशुपालक के घर पहुंचेंगे और बीमार पशुओं को घर पर ही बेहतर इलाज की सुविधा मिलेगी.

बीमा क्लेम का बकाया जल्द: हिसार जिले के किसानों का बीमा क्लेम पेंडिंग मामले पर कृषि मंत्री ने कहा कि कई बीमा कंपनियां घाटे में है और वे बीमा क्लेम का भुगतान करने से हाथ पीछे खींच रही है लेकिन सरकार किसानों को उनका हक दिला कर रहेगी.

मार्केट फीस बढ़ोतरी पर बातचीत: राज्य सरकार द्वारा फल- सब्जियों पर मार्केट फीस बढ़ोतरी को लेकर उन्होंने कहा कि फल और सब्जी व्यापारियों ने उनसे मुलाकात के दौरान कहा था कि इंस्पेक्टरी राज से उन्हें मुक्ति दिलाओ. उनसे विचार- विमर्श के बाद ही मार्केट फीस बढ़ाई गई थी लेकिन अब कुछ लोग इस फैसले को सही नहीं मान रहे हैं. ऐसे में सरकार व्यापारियों से फिर से बातचीत कर कोई समाधान जरूर निकालेगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!