पूरा हरियाणा स्मॉग से ढका, जगह-जगह बने गैस चैंबर, सांस लेना हुआ दूभर

हिसार । मंगलवार को भी हरियाणा राज्य में वायु प्रदूषण चरम सीमा पर रहा. राज्य के 12 शहरों का AQI लेवल (वायु गुणवत्ता सूचकांक) 400 से भी ऊपर दर्ज किया गया जिसकी वजह से गैस चेम्बर की स्थिति पैदा हो गई. प्रदेश के हिसार जिले में वायु प्रदूषण सबसे अधिक पाया गया. हिसार में AQI लेवल 454 दर्ज किया गया जो प्रदेश में सबसे अधिक था. सुबह से ही पूरे जिले में स्मॉग छाने लगा. इसकी वजह से लोगों को सांस लेने में कठिनाई हुई. साथ ही एनसीआर के जिले गुरुग्राम और फरीदाबाद में भी AQI लेवल बहुत अधिक था. गुरुग्राम में 450 व फरीदाबाद में 448 AQI लेवल दर्ज किया गया.

PARDUSHAN

हिसार सबसे अधिक प्रदूषित, जलाई गई पराली 

हिसार के साथ-साथ काफी जिले ऐसे हैं जहां पर PM 10 व PM 2.5 हर घंटे में उच्चतम स्तर 500 तक पहुंच गया था. हिसार जिले में वायु गुणवत्ता सूचकांक सुबह 11:00 बजे 487 AQI दर्ज किया गया था. इस समय PM 2.5 व PM 10 का लेवल 500 था. रेवाड़ी, जींद, फतेहाबाद और अन्य जिलों में भी कुछ ऐसा ही हाल रहा. कई ऐसे जिले जहां पर अधिक पराली जलाई गई है वहां पर और उनके आसपास के जिलों में तो हालात बहुत ज्यादा खराब है. हिसार में भी तीन स्थानों पर सोमवार को पराली जलाई गई. वायु प्रदूषण दिल्ली एनसीआर के जिलों में भी बढ़ता ही जा रहा है. मंगलवार की दोपहर तक वायु प्रदूषण लगातार बढ़ता ही गया. परंतु दोपहर के बाद तेज हवाएं चलने से वायु प्रदूषण में हल्की सी गिरावट देखी गई.

मौसम का पूर्वानुमान, 14 तक मौसम शुष्क रहेगा

मौसम विभाग ने बताया है कि 14 नवंबर तक मौसम शुष्क बना रहेगा व परिवर्तनशील रहेगा. रात्रि के समय तापमान कम होने की वजह से व पूर्वी हवाएं चलने की वजह से सुबह के समय हल्का स्मॉग यानी धुंध जैसे मौसम होने की संभावना है. बीच-बीच में हल्के बादल भी छाये नजर आएंगे.

शाम के वक्त प्रदूषण में बढ़ोतरी

मंगलवार को दोपहर के समय बाकी दिनों की तुलना में धूप थोड़ी तेज थी. इसकी वजह से दिन के समय स्मॉग में कुछ कमी आई. लेकिन शाम होते ही स्मॉग का प्रकोप फिर से बढ़ गया. इसके कारण लोगों को सांस लेने में परेशानी आने लगी और आंखों में जलन महसूस होने लगी.

हवा में जहरीले कणों की संख्या बढ़ी

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की ओर से जारी की गई सूची के अनुसार फरीदाबाद जिले में AQI लेवल 448 रहा. एनसीआर जिलों में फरीदाबाद सबसे अधिक वायु प्रदूषित शहरों की सूची में दूसरे स्थान पर हैं. दिल्ली 476 AQI लेवल के साथ प्रथम स्थान पर हैं. हवा में जहरीले कणों की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ गई है. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी, आंखों में जलन, गले में दिक्कत जैसी अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी दिनेश कुमार ने कहा है कि वायु प्रदूषण में हल्की वर्षा आने के पश्चात राहत मिलने की संभावना है.

400 से ऊपर AQI लेवल वाले शहर

भिवानी-424
चरखी दादरी-418
धारूहेड़ा -444
फरीदाबाद- 448
फतेहाबाद -441
गुरुग्राम -450
हिसार -454
जींद -451
मंडी खेड़ा-438
मानेसर -425
रोहतक -437
सोनीपत-429

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!