किसान परिवार से निकलकर हरियाणा के छोरे ने बॉलीवुड में बनाई खास पहचान, 5 अप्रैल को रिलीज होगी पहली फिल्म

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले की हांसी विधानसभा क्षेत्र से आने वाले आदित्य रानोलिया इन दिनों अपनी एक हिंदी फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. सूबे की ग्रामीण पृष्ठभूमि से निकलकर उन्होंने पहले ऐसे डायरेक्टर, प्रोड्यूसर और लेखक की उपलब्धि हासिल की है, जिसने बॉलीवुड हिंदी फिल्म बनाई है. इस फिल्म की रिलीज को लेकर स्टार कास्ट में खासा उत्साह बना हुआ है.

Aditya Ranolia Hisar

5 अप्रैल को रिलीज होगी फिल्म

उनकी फिल्म द लॉस्ट गर्ल (The Lost Girl) 5 अप्रैल को सिनेमाघरों में प्रदर्शित हो रही है और शनिवार को हिसार में उसका ट्रेलर लॉन्च किया गया है. इस मौके पर फिल्म की स्टार कास्ट के साथ उसके माता- पिता भी मौजूद रहे.

18 सालों से फिल्म इंडस्ट्री से हैं जुड़े

किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले आदित्य रानोलिया ने हिसार स्थित गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन की शिक्षा ग्रहण की है. पिछले 18 सालों से मुंबई में आर्ट स्टूडियो ऐड मेक इंडिया मीडिया के माध्यम से बड़े- बड़े प्रोडक्शन हाउस से जुड़कर उन्होंने कई बड़ी फिल्मों के सेट डिजाइनिंग का काम किया है.

हिसार में हुई फिल्म की शूटिंग

अब आदित्य रानोलिया ने अपने बैनर AR फिल्म्स व AR स्टूडियो से फिल्म निर्माण क्षेत्र में कदम रखते हुए 1984 के दंगों पर आधारित फिल्म The Lost Girl के निर्माण, निर्देशन और लेखन का काम किया है. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग हांसी, हिसार और राखीगढ़ी और आसपास के क्षेत्र में हुई है. पूरी तरह से हरियाणवी पृष्ठभूमि पर आधारित यह पहली फिल्म होगी, जिसे हरियाणा के निर्देशक ने निर्देशित किया है.

लड़की की दुखद कहानी

The Lost Girl फिल्म में 1984 के दंगों में अपने परिवार से बिछड़ी एक लड़की की दुखद कहानी को दर्शाया गया है. फिल्म में ज्यादातर कलाकार हरियाणा से ही है. इस फिल्म को सिनेमाघरों में पैनोरमा स्टूडियो (कुमार मंगत पाठक) के द्वारा रिलीज किया जाएगा. इस स्टूडियो की हालिया रिलीज फिल्म शैतान ब्लॉकबस्टर साबित हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!