बरवाला से दिल्ली के लिए रोडवेज बस सेवा शुरू, यहाँ देखे रूट और टाइम टेबल

हिसार | हरियाणा के हिसार जिले के बरवाला के लोगों की सुविधा के मद्देनजर हरियाणा रोडवेज ने बरवाला से दिल्ली के लिये सीधी बस सेवा शुरू की है. जिसका शुभारंभ गुरुवार को विधायक जोगीराम सिहाग ने बस को हरी झंडी दिखाकर किया. बरवाला से दिल्ली के लिये बस प्रतिदिन सुबह सवा 6 बजे नये बस अड्डे से चलकर हांसी, रोहतक व बहादुरगढ़ होती हुई साढ़े 10 बजे दिल्ली बस अड्डे पर पहुंचेगी.

Haryana Roadways Bus

हिसार के रास्ते 6 बजे बरवाला पहुंचेगी बस

वहीं, दिल्ली से दोपहर 11.45 बजे चलकर शाम को वाया हिसार के रास्ते सवा 6 बजे बरवाला पहुंचेगी. शहर से सीधी बस सेवा शुरु होने से क्षेत्रवासियों में काफी प्रसन्नता है. क्षेत्रवासियों का कहना है कि इससे पहले उन्हें दिल्ली जाने के लिये हिसार व हांसी आदि शहरों से बस की सेवा लेनी पड़ती थी. जिसके चलते उन्हें परेशानी तो होती ही थी लेकिन साथ ही साथ समय की भी बर्बादी होती थी. सीधी बस सेवा शुरु होने से उन्हें कई तरह की राहत मिलने की उम्मीद है.

पहले दिन काटे सिर्फ 8 सवारियों का टिकट

पहले दिन बस में बरवाला से दिल्ली के लिये 8 सवारियों का टिकट बनाया गया जबकि रास्ते के विभिन्न शहरों की सवारियों की संख्या काफी अधिक थी. बस का पहला दिन था इसलिए कई यात्रियों का टिकट ही नहीं काटा. पहले दिन बस में बहुत सारे यात्रियों ने फ्री टिकट का आनंद लिया और यात्रा का भी फायदा उठाया. ड्राइवर ने बताया कि यह रोडवेज विभाग के लिए बड़ी गौरवशाली बात है कि यात्री अब बिना किसी व्यवधान के सफर का आनंद ले सकेंगे.

विधायक ने दिखाई हरी झंडा

इस मौके पर हिसार से बस अड्डा सुपरवाइजर सुरेंद्र सिंह, बरवाला बस अड्डा सुपरवाइजर सुरेंद्र पूनिया, हांसी बस अड्डा सुपरवाइजर सुधीर सिंह की मौजूदगी में विधायक सिहाग ने बस को हरी झंडी दिखाई. इस दौरान काफी संख्या में लोग भी मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!