विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, हरियाणा के सुमित और एकता ने जीते गोल्ड मेडल

हिसार | विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में हिंदुस्तान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का सिलसिला जारी है. इसी कड़ी में आज सचिन सरजेराव खिलाडी ने नया एशियाई रिकॉर्ड कायम करते हुए पुरूषों के शॉट पुट F-46 कैटेगरी में गोल्ड मेडल पर कब्जा किया. उन्होंने पिछले साल विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में बनाए गए 16.21 मीटर के अपने ही एशियाई रिकॉर्ड को ध्वस्त करते हुए 16.30 मीटर की दूरी हासिल कर गोल्ड मेडल जीता है.

Sumit Ekta Para Athelitcs

सचिन खिलारी ने कहा कि मैं यहां गोल्ड मेडल जीतने की उम्मीद के साथ आया था और मुझे अपनी इस सफलता पर अपार खुशी है. मैंने पेरिस ओलम्पिक का टिकट कटा लिया है और उम्मीद है कि वहां पर भी गोल्ड मेडल जीतकर हिंदुस्तान का नाम रोशन करूंगा.

हरियाणा के छोरे का वैश्विक दबदबा कायम

हरियाणा के लाल सुमित अंतिल ने भी F-64 कैटेगरी में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर फिर से हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया है. टोक्यो पैरा ओलम्पिक और पिछले साल विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाले सुमित ने यहां भी 69.50 मीटर दूर भाला फेंक कर गोल्ड मेडल जीता है.

पिछले साल चीन में हुए पैरा एशियाई खेलों में भी 73.29 मीटर दूर भाला फेंक कर सुमित अंतिल ने गोल्ड मेडल जीतकर विश्व रिकॉर्ड बनाया था जोकि आज भी बरकरार है. देश के एक और अन्य खिलाड़ी संदीप ने भी इसी इवेंट में 60.41 मीटर दूर भाला फेंक कर कांस्य पदक पर कब्जा किया. इस टूर्नामेंट में भारत 3 गोल्ड, 4 रजत और 3 कांस्य के साथ कुल 10 मेडल जीत चुका है.

हिसार की बेटी ने जीता गोल्ड

हिसार निवासी एकता भ्याण ने महिलाओं की F-51 कैटेगरी में क्लब थ्रो इवेंट में सीज़न के सर्वश्रेष्ठ 20.12 मीटर के साथ गोल्ड मेडल हासिल किया. एक अन्य भारतीय कशिश लाकड़ा ने इसी स्पर्धा में 14.56 मीटर के प्रयास के साथ रजत पदक जीता. दीप्ति जीवनजी ने T-20 कैटेगरी में महिलाओं की 400 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!