नगर कूड़ाघर हटवाने के सम्बंध में तैयारी शुरू, डंपिंग स्टेशन निर्माण के विरोध में धरना जारी

हिसार । शहर के राजीव नगर में जागो मानव-बनो इंसान संस्था के अध्यक्ष गंगापुत्र राजेश हिंदुस्तानी के नेतृत्व में शहर वासियों ने नगर निगम प्रशासन द्वारा कूड़ा घर डंपिंग स्टेशन बनाने के विरोध में धरना जारी रखा. राजेश हिंदुस्तानी ने घोषणा की है कि वह शहर वासियों के साथ हिसार निगम कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और यहां से कूड़ा घर डंपिंग स्टेशन को हटवाने की मांग करेंगे. उन्होंने जनता की आवाज को उठाते हुए कहा कि यदि नगर निगम प्रशासन कूड़ा घर बनाना ही चाहती है तो शहर से बाहर रिहायशी क्षेत्रों से दूर बनाया जाए ताकि शहरों में रहने वाले लोगों को इसकी बदबू से परेशान ना होना पड़े और इनसे फैलने वाली बीमारियों का भी खतरा ना हो.

Kude ka Dher

पहले भी जनता को अपने हक के लिए करना पड़ा था प्रदर्शन

राजेश हिंदुस्तानी ने कहा कि 4.5 साल पहले भी यहां पर पेयजल नहर को कवर कराने के लिए धरना दिया गया था. काफी लंबे संघर्ष के पश्चात पेयजल नहर तो कवर हो गई और इसके साथ ही यहां से कूड़ा घर भी हटवाया गया और गलियों में स्ट्रीट लाइटें भी लगाई गई. इससे स्थानीय लोगों को बहुत राहत मिली. स्ट्रीट लाइट लगने के पश्चात अब यहां पर आपराधिक घटनाएं ना के बराबर होती है और जनता स्वयं को सुरक्षित महसूस कर रही है.

इसके अतिरिक्त सेक्टर 1-4 से सतरोड़ तक सड़क बनवाने, जल घर की सफाई करवाने, जल घर की दीवारों को ऊंचा और मजबूत कंक्रीट की बनवाने, राजीव नगर क्षेत्र में सामुदायिक केंद्र एवं पार्क बनवाने को लेकर धरना जारी है. लेकिन अब नगर निगम प्रशासन दोबारा यहां पर कूड़ा घर बनाना चाहता है और यहां के जनजीवन को नरक बनाना चाहता है.

विधायक निवास और निगम कार्यालय के सामने धरना देने की चेतावनी

राजेश हिंदुस्तानी ने कहा है कि 4.5 सालों से उनका धरना जारी है और अब इस धरने को पूरे जोर-शोर से प्रस्तुत किया जाएगा जिसमें शहरवासी भी उनका पूरा सहयोग दे रहे है. राजेश हिंदुस्तानी ने कहा है कि सोमवार को वह नगर निगम कमिश्नर से मुलाकात करेंगे और यहां से डंपिंग स्टेशन हटवाने और अपनी अन्य मांगों को उनके सामने रखेंगे.

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर नगर निगम प्रशासन ने इस संबंध में शीघ्र ही कोई संतोषजनक निर्णय नहीं लिया तो शहर वासियों के साथ विधायक डॉक्टर कमल गुप्ता के निवास और निगम कार्यालय के सामने धरने पर बैठ जाएंगे. इस धरने पर राजेश हिंदुस्तानी के अतिरिक्त मुख्य रुप से रोहताश सैनी, शिव कुमार, अजीत सिंह, विशाल, विकी, मुकेश, ललित सैनी, सोनू, बिंटु, राम, बिमला, चमेली, पार्वती, ममता, सुमन, राहुल, साहिल, विपिन मलिक आदि मौजूद रहे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!