मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट, रहें घने कोहरे से सावधान

हिसार । बुधवार को हरियाणा में शीत लहर और भीषण सर्दी के साथ-साथ घना कोहरा छाया रहेगा. हरियाणा मौसम विभाग ने 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक पूरे राज्य में घना कोहरा छाने का येलो अलर्ट जारी कर दिया है. मंगलवार को राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ेगी और कई जिलों में शीत लहर चलती हुई नजर आएगी.

बुधवार से मौसम में बदलाव आएगा और आने वाले 3 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा. हालांकि, सोमवार से ही प्रदेश भर में सुबह से ही कड़ी धूप निकली हुई है, जिससे तापमान सामान्य बना रहा है और लोगों को सर्दी से राहत प्राप्त हुई है. अंबाला और रोहतक जिले का दिन का तापमान सबसे कम रहा जो कि 19.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. दूसरी ओर नारनौल का दिन का तापमान सबसे ज्यादा था जो 26.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

PARDUSHAN

सुबह और देर रात को धुंध की आशंका

अंबाला का रात का तापमान पूरे राज्य में सबसे कम दर्ज किया गया जो कि 3.3 डिग्री सेल्सियस था. सोमवार को किसी किसी क्षेत्र में आंशिक बादल भी छाए रहे. इसी की वजह से राज्य में कई क्षेत्रों में रात के तापमान में हल्की सी बढ़ोतरी दिखाई दी. हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी के कृषि मौसम विभाग के अध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने कहा कि 22 से लेकर 24 दिसंबर तक रात के तापमान में हल्की सी गिरावट और सुबह और देर रात को धुंध के छाने की संभावना है.

इन जिलों में रहा यह तापमान

इसके साथ-साथ शहरों के टेंपरेचर में भी गिरावट देखी जा रही है. नारनौल का न्यूनतम तापमान 4.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26.8 डिग्री सेल्सियस रहा. अंबाला का न्यूनतम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा. भिवानी का न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.0 डिग्री सेल्सियस रहा. हिसार का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 22.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. करनाल का न्यूनतम तापमान 5.5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा. रोहतक का न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 19.6 डिग्री सेल्सियस रहा.

वायु की हालत खराब, बढ़ गया AQI लेवल

मौसम में हो रहे लगातार बदलाव से वायु गुणवत्ता सूचकांक AQI लेवल में भी वृद्धि देखी जा रही है. सोमवार को राज्य के 6 जिलों में वायु की गुणवत्ता बिल्कुल ही खराब रही और AQI लेवेल 300 से ऊपर पहुंच गया. यमुनानगर का AQI लेवल सबसे ज्यादा रहा जो 398 था. इसके अतिरिक्त गुरुग्राम का AQI लेवल 329, फरीदाबाद का AQI लेवल 334, हिसार का AQI लेवल 302, रोहतक का AQI लेवल 312, कुरुक्षेत्र का AQI लेवल 300 दर्ज किया गया. करनाल का AQI लेवल 118, पलवल का AQI लेवल 114 और मंडी खेड़ा का AQI लेवल सबसे कम 87 दर्ज किया गया.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!