हरियाणा के युवक कुलदीप ने दिखाई ईमानदारी, मालिक को लौटाया पैसों से भरा पर्स

हिसार | हरियाणा में ही नहीं बल्कि हर जगह आए दिन अखबारों, टीवी और सोशल मीडिया पर लूटपाट की खबरें आसानी से देखने को मिल जाती है. आज की दुनिया में किसी से ईमानदारी की उम्मीद करना भूसे के ढेर में सुई ढूंढने जैसा है लेकिन हरियाणा के हांसी में एक ऐसी घटना घटी, जिसे सुनने और देखने के बाद लोगों की आंखें खुल गईं और हर कोई उस शख्स की पीठ थपथपाने लगा.

Hansi Hisar

दुकान पर काम करने वाले को मिला पर्स

क्षेत्र नारनौंद के खांडा मोड स्थित एक दुकानदार ने ईमानदारी दिखाते हुए पैसों से भरा पर्स उसके मालिक को लौटा दिया. जानकारी के अनुसार, गांव भकलाना निवासी सोनू किसी काम से नारनौंद पहुंचा था, जहां खांडा मोड़ पर उसका पर्स गिर गया. वह पर्स खांडा मोड़ स्थित एक दुकान पर काम करने वाले कुलदीप को मिला. कुलदीप ने पर्स दुकान मालिक को दे दिया. दुकान मालिक ने पर्स में मौजूद दस्तावेजों के नंबर लेकर पर्स मालिक से संपर्क किया और पर्स उसे लौटा दिया.

पर्स में मिले करीब 20 हजार रुपए

दुकान का मालिक सतीश ने बताया कि मेरी दुकान पर कुलदीप नाम का लड़का काम करता है और उसे दुकान के सामने सड़क पर पर्स मिला था. मैंने उसके अंदर कागजात देखे. उससे फोन पर संपर्क किया और पर्स उसे लौटा दिया. पर्स में करीब 20 हजार नकदी और दस्तावेज थे. वहीं, भकलाना गांव के सोनू खर्ब का कहना है कि वह कावड़ लेने हरिद्वार गए थे और रास्ते में उनका फोन खराब हो गया.

फ़ोन ठीक कराने आया था युवक

उधर युवक ने बताया कि वह नारनौंद कस्बे में फोन ठीक कराने आया था, तभी रास्ते में पर्स कहीं गिर गया. फोन ठीक कराने के बाद जब मैंने पेमेंट करने के लिए पर्स निकालना चाहा तो मेरी जेब में पर्स नहीं था. इसके बाद, फोन पर किसी का फोन आया और उन्होंने कहा कि अगर आपका पर्स खो गया है तो नारनौंद के खांडा मोड़ पर आकर ले लेना. जब वह दुकान पर पहुंचा तो मालिक ने पर्स और उसमें रखे 20 हजार रुपये वापस कर दिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!