हरियाणा के इस बस स्टैंड के पूरे भारत में चर्चे, एयरपोर्ट से कम नहीं है सुविधाएं

झज्जर | हरियाणा परिवहन विभाग यात्रियों की सुविधा में इजाफा करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं. रोड़वेज बेड़े में BS- 6 मॉडल आधारित नई बसें शामिल की जा रही है तो वहीं लंबे रूटों पर एसी बसें संचालित की जा रही है. इसके साथ ही, बस स्टैंडों को आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जा रहा है. जिस तरह लोगों को एयरपोर्ट पर साफ- सफाई चकाचौंध कर देती है, ठीक उसी तरह का नजारा आपको हरियाणा के एक बस स्टैंड पर भी देखने को मिलेगा.

Haryana Roadways Bus

हरियाणा का सबसे बड़ा बस स्टैंड

जिस आधुनिक सुविधाओं से लैस बस स्टैंड का हम जिक्र रहें हैं, वो झज्जर जिले का बस स्टैंड है. इस बस स्टैंड की गिनती हरियाणा के सबसे बड़े बस स्टैंड के रूप में होती है. इस बस स्टैंड पर साफ- सफाई और खूबसूरती किसी एयरपोर्ट से कम नहीं है.

इस बस स्टैंड पर पहुंचने पर आपको एयरपोर्ट और मेट्रो स्टेशन जैसी फीलिंग महसूस होगी. केवल साफ- सफाई ही नहीं बल्कि बस स्टैंड पर तमाम आधुनिक सुविधाएं जैसे CCTV कैमरे, इलेक्ट्रिक डिस्प्ले, साफ- सुथरे टॉयलेट, पीने के साफ पानी के लिए वाटर कूलर आदि के प्रबंध देखने को मिलेंगे. सीसीटीवी कैमरे लगे होने से यहां चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिलती है.

लंबे रूटों पर चलती है बसें

झज्जर बस स्टैंड का परिसर काफी बड़ा है. यहां से न केवल लोकल बल्कि लंबे रूटों पर भी बसों का संचालन किया जाता है. इस बस स्टैंड से आप दिल्ली, चंडीगढ़, गुरूग्राम, फरीदाबाद, वृंदावन, सोनीपत, हिसार, जींद और अन्य जगहों पर आवागमन के लिए बसें पकड़ सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!