UPSC परीक्षा में चमका हरियाणा का शौर्य, सेल्फ स्टडी के दम पर हासिल की 14वीं रैंक

झज्जर | यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन (UPSC) की परीक्षा के रिजल्ट में हरियाणा के युवाओं की शानदार उपलब्धि रही है. इसी कड़ी में बहादुरगढ़ निवासी शौर्य अरोड़ा ने देशभर में 14वीं रैंक हासिल कर जिले और प्रदेश का नाम रोशन किया है. इस खास उपलब्धि पर उन्होंने कहा कि सच कहूं तो पिता के अधूरे सपने को पूरा करने के लिए उन्होंने कठिन परिश्रम किया है और अब IAS ऑफिसर बनकर देश सेवा करना लक्ष्य रहेगा.

Sourya UPSC Bahadurgarh

बचपन से देखा था सपना

शौर्य अरोड़ा ने बताया कि कक्षा दसवीं और बारहवीं की पढ़ाई उन्होंने BVM स्कूल चेन्नई से पूरी की थी. कक्षा बारहवीं में नॉन- मेडिकल स्ट्रीम से 98.3% अंक हासिल किए. इसके बाद, उन्होंने IIT बांबे से उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की. IIT में भी उनकी 432वीं रैंक आई थी. पढ़ाई में शुरू से ही प्रतिभाशाली रहे शौर्य ने बचपन से ही IAS अफसर बनने का सपना देखा था और आज उन्हें अपनी सफलता पर अपार खुशी है.

पिता का सपना किया पूरा

शौर्य अरोड़ा के पिता भूषण अरोड़ा ने बताया कि उन्होंने भी 4 बार UPSC की परीक्षा में भाग लिया था लेकिन सफलता हासिल नहीं कर पाए थे लेकिन वह अपने बेटे में अपना सपना जीने लगे थे. वहीं, शौर्य के मन में भी अपने पिता के अधूरे सपने को पूरा करने की कसक थी तो उसने दिन में 8- 10 घंटे तक पढ़ाई की.

दूसरे प्रयास में मिली कामयाबी

शौर्य ने बताया कि उसने कालेज में फर्स्ट ईयर के दौरान UPSC की परीक्षा दी थी लेकिन सफलता नहीं मिली. दूसरे प्रयास में दिन- रात मेहनत की तो जबरदस्त परिणाम आया. उसने फिजिक्स को छोड़कर किसी अन्य विषय की कोचिंग नहीं ली. उन्होंने बताया कि सेल्फ स्टडी करते हुए परीक्षा के लिए खूब मेहनत की. परीक्षा अच्छी हुई थी लेकिन ये नहीं मालूम था कि 14वीं रैंक हासिल होगी.

शौर्य के माता- पिता आईटी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर रहे हैं, जबकि उनके दादा दिल्ली में शिक्षक और दादी हरियाणा सरकार ने शिक्षिका रही है. उनकी इस सफलता में पूरे परिवार का सहयोग और भावनात्मक रूप से साथ रहा है. उनके पिता ने बताया कि बेटे की इस कामयाबी पर गर्व महसूस हो रहा है और अब बेटा ऑफिसर बनकर देश सेवा करेगा तो और ज्यादा खुशी होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!