निकाय चुनाव से पहले JJP में उठे बगावत के सुर, रजनी अरोड़ा लड़ेगी निर्दलीय चुनाव

जींद | हरियाणा में स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर बिगूल बज चुका है. सभी दलों के उम्मीदवार लोक- लुभावन वादे कर वोटरों को रिझाने में लगे हुए हैं. हरियाणा में बीजेपी और JJP मिलकर निकाय चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन जींद से जेजेपी प्रत्याशी रजनी अरोड़ा की बगावत ने पार्टी और गठबंधन के लिए मुश्किलें खड़ी कर दी है. चुनाव से ठीक पहले रजनी अरोड़ा निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनावी रण में उतर गई है.

jjp

रजनी अरोड़ा ने जींद के अलग-अलग वार्डों में जाकर चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है. इस बीच जेजेपी नेता दिग्विजय सिंह ने जींद पहुंचकर उन्हें मनाने की कोशिश की, लेकिन उनकी सभी कोशिशें नाकाम साबित रही. बता दें कि पहले बीजेपी ने राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में निकाय चुनाव अकेले लड़ने का फैसला लिया था लेकिन कांग्रेस पार्टी के द्वारा स्थानीय निकाय चुनाव सिंबल पर नहीं लड़ने के फैसले से बीजेपी ने जेजेपी के साथ फिर से गठबंधन में चुनाव लड़ने का फैसला लिया था. जब ही बीजेपी ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था तो जेजेपी ने जींद से रजनी अरोड़ा को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया था.

अब गठबंधन में चुनाव लड़ने की वजह से राजनीतिक परिदृश्य बदल गया और जींद से बीजेपी ने राजसैनी की पुत्रवधू अनुराधा सैनी को अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया. बीजेपी नेता के चुनावी रण में उतरने के बावजूद जेजेपी प्रत्याशी रजनी अरोड़ा ने भी पीछे नहीं हटने का फैसला लिया. अब रजनी के पति और जेजेपी नेता हरीश अरोड़ा ने वार्डों में जाकर लोगों से वोट मांगने शुरू कर दिए हैं. अब देखना दिलचस्प होगा कि जेजेपी नेता की बगावत से गठबंधन को नुकसान झेलना पड़ेगा या फिर बीजेपी प्रत्याशी अपनी जीत सुनिश्चित करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!