जींद जिले के 83 गांवों को बड़ी सौगात, जुलाई तक शुरू होगी डिजिटल लाइब्रेरी

जींद | प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले जींद जिले के युवाओं के लिए अच्छी खबर है. अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को पढ़ाई करने के लिए शहर जाने की आवश्यकता नहीं होगी क्योंकि प्रदेश सरकार ने जिलें के 83 गांवों में डिजिटल लाइब्रेरी स्थापित करने का फैसला लिया है. ऐसे में बच्चे अपने गांव की लाइब्रेरी में बैठकर आराम से अपनी पढ़ाई कर सकेंगे. इससे बच्चों का शहर आवागमन का खर्च बचेगा और साथ ही समय की बचत भी होगी.

Digital Library

4 करोड़ 80 लाख रुपए का बजट जारी

जिले के 83 गांवों में ई लाइब्रेरी खोलने की घोषणा के बाद पंचायत विभाग ने इन गांवों में लाइब्रेरी खोलने के लिए जगह चिह्नित कर कम्युनिटी हाॅल व चौपालों का जीर्णोद्धार शुरू करवा दिया था. 41 गांवों में काम पूरा हो चुका है और यहां जून में लाइब्रेरियां शुरू हो जाएगी.

इसके अलावा, 26 गांवों में कम्यूनिटी हॉल और चौपालों का जीर्णोद्धार का काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. विभाग द्वारा इन गांवों में जुलाई तक लाइब्रेरी शुरू करने की बात कही गई है. इन गांवों की प्रति लाइब्रेरी 20 लाख 35 हजार 960 रुपए की लागत से फर्नीचर, स्टेशनरी, पढ़ाई का सामान उपलब्ध करवाया जाएगा.

जून महीने में इन गांवों में शुरू होगी लाइब्रेरी

अलेवा, बिघाना, अहिरका, अशरफगढ़, बोहतवाला, लखमीरवाला, मनोहरपुर, अकालगढ़, ब्राह्मणवास, बुढ़ा खेड़ा लाठर, बुआना, भिखेवाला, दनौदा खुर्द, ढाकल, धरौदी, कलौदा कलां, नेहरा, राजगढ़, डोभी, सच्चा खेड़ा, डिडवाडा, खेड़ा खेमावती, पाजू कलां, रोजला, सहानपुर, माल सिवाना, मुआना, सिंघाना, बड़ौदा, खेड़ी सफा, सुंदरपुरा, दुर्जनपुर, करसिंधु, खटकड़, पालवां, धमतान साहिब, खरल, लोन, चांदपुर, गोहिया, मालवी व उझाना

जुलाई में इन गांवों में होगी शुरु

कटवाल, बराह कलां, इक्कस,जीतगढ़, निर्जन, रूपगढ़, संगतपुरा, बराह खेड़ा, गोसाई खेड़ा, किलाजफरगढ़, सिरसा खेड़ी, भाणा ब्राह्मणान, दनौदा कलां, धड़ौली, ढाठरथ, गांगोली, कालवा, रजाना कलां, धर्मगढ़, छातर, सुरबुरा और डिंडौली.

ये सुविधाएं उपलब्ध

गांवों में खुलने वाली इन ई लाइब्रेरियों में अलमारी, कुर्सियां, अध्ययन के लिए सिंगल साइड टेबल, कम्प्यूटर सिस्टम, ऑडियो सिस्टम, मेज, Wifi, CCTV कैमरे, पानी के लिए वाटर कूलर, न्यूज़ पेपर स्टैंड समेत कई अन्य तरह की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!