Akshaya Tritiya 2023: इस साल 22 अप्रैल को मनाई जाएगी अक्षय तृतीया, 125 सालों बाद बन रहा पंचग्रही योग

ज्योतिष, Akshaya Tritiya 2023 | इस साल 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी. बता दें कि अब की बार 125 सालों के बाद अक्षय तृतीया पर पंच ग्रही योग का निर्माण होने वाला है. इस योग की वजह से कुछ राशि के जातकों की किस्मत बदलने वाली है. आज की इस खबर में हम आपको उन्ही पांच भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे. अक्षय तृतीया को देवी लक्ष्‍मी और नारायण की पूजा का दिन माना जाता है. इसी दिन बद्रीनाथ के कपाट भी खुल जाते हैं. माना जाता है कि इस दिन लक्ष्‍मी नारायण की पूजा करने से घर में सुख- शांति और बरकत आती है,तमाम तरह के पाप कटते हैं और घर में समृद्धि आती है.

Dhan Lakshmi

क्या होता है पंचग्रही योग

बता दें कि वैशाख माह के तृतीय पक्ष को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. शास्त्रों में अक्षय तृतीया को स्वयंसिद्ध मुहूर्त भी माना जाता है. अक्षय तृतीया को दिवाली और धनतेरस के जितना ही महत्व प्राप्त है. अबकी बार अक्षय तृतीया 22 अप्रैल को है. 125 सालों के बाद अक्षय तृतीया पर पंचग्रही योग का निर्माण हो रहा है. इस बार मेष राशि में सूर्य, बुध, गुरु, राहु और अरुण मिलकर इस योग का निर्माण करने वाले हैं.

इन राशि के जातकों की चमकेगी किस्मत

मेष राशि: इस राशि के जातकों को स्वर्ण और धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. करियर और कारोबार के लिहाज से भी आनेवाला समय आपके लिए काफी बढ़िया रहने वाला है. आपको लंबे समय तक लाभ मिलेंगे.

वृषभ राशि: कला और रचनात्मक क्षेत्र से जुड़े लोगों को काफी लाभ मिलने वाला है. इस राशि के जातको को वस्त्र, गहने और भौतिक सुख का लाभ मिलेगा.

कर्क राशि: इस राशि के जातकों की कुंडली में भी धन प्राप्ति के योग बन रहे हैं. अब आपकी सारी परेशानियां समाप्त हो जाएंगी. आपकी आर्थिक स्थिति भी पहले से बेहतर होने वाली है. आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा होगा.

सिंह राशि: सोना और तांबे की खरीदारी की वजह से शुभ योगों का निर्माण हो सकता है. व्यापारियों को आने वाले समय में काफी लाभ मिलेगा, आने वाला समय आपके लिए अच्छा रहेगा.

वृश्चिक राशि: वाहन खरीदने के योग बन रहे हैं. आने वाला समय आपके लिए काफी अच्छा होगा, निवेश भी कर सकते हैं. नौकरी की तलाश करने वाले लोगों को भी नौकरी मिल सकती है.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!