हरियाणा की बेटी ने विश्व चैंपियनशिप में जीता गोल्ड, सिर्फ 5 साल के अनुभव से रचा इतिहास

चंडीगढ़ | हरियाणा की पहलवान प्रिया मलिक ने अंडर-20 विश्व चैंपियनशिप 2023 में गोल्ड मेडल जीतकर नया इतिहास रच दिया है. विश्व चैंपियन बनकर प्रिया मलिक (Priya Malik) ने महिला कुश्ती में एक नया रिकॉर्ड बनाया है. इससे पहले अंडर- 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप 2022 में सिल्वर मेडल जीता था. प्रिया ने महिलाओं के 76 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता है. बता दें कि जूनियर विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतने वाली प्रिया अब दूसरी भारतीय महिला पहलवान बन चुकी है.

Priya Malik

नेताओं ने दी बधाई

प्रिया मलिक ने अंडर- 20 वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता, खेल मंत्री ने प्रिया मलिक की इस उपलब्धि पर बधाई दी. हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने ट्वीट किया, ‘ बेटियां अपने शानदार खेल और पदकों से विश्व मंच पर नए कीर्तिमान बना रही हैं. जॉर्डन में चल रही अंडर- 20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाली होनहार पहलवान प्रिया मलिक को हार्दिक बधाई एवं उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं. आपकी ऐतिहासिक सफलता पर हरियाणा प्रदेश और देश को गर्व है.

इसके अलावा, हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने भी ट्वीट कर प्रिया मलिक को बधाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा ‘गौरव का क्षण! भारतीय पहलवान प्रिया मलिक ने जॉर्डन में चल रही अंडर- 20 विश्व कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है.

जींद की रहने वाली है प्रिया

आपकी जानकारी के लिए बता दिया जाए कि हरियाणा के जींद जिले की रहने वाली प्रिया का पूरा परिवार कुश्ती से जुड़ा हुआ है. उनके पिता जय भगवान पहलवान रहे हैं. इसके अलावा प्रिया मलिक के चाचा आर्मी टीम के कोच हैं. बाबा पृथ्वी सिंह पहलवान बनाने का अहम योगदान है. प्रिया ने 2017 में कुश्ती की ट्रेनिंग शुरू कर बहुत कम समय में यह मुकाम हासिल किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!