रोजगार की मांग को लेकर युवाओं ने किया अनोखा विरोध, जींद में निकाली बारात

जींद | हरियाणा में लंबे समय से अटकी हुई भर्तियों को लेकर युवाओं में काफी रोष है. इसी को लेकर प्रदेशभर के बेरोजगार युवाओं ने शनिवार को विरोध के लिए अलग अंदाज अपनाया. सैकड़ों युवा रोजगार की मांग को लेकर जाट धर्मशाला में इकट्ठा हुए और शहर में बारात निकाली. इसके बाद, भाजपा ऑफिस पहुंचे और कार्यकर्ता सुभाष शर्मा को ज्ञापन और सेहरा सौंपा.

JInd Student

जल्दी कोर्ट से भर्ती निकाले सरकार

जो भर्तियां निकली उनके रिजल्ट नहीं आए. बहुत सारी भर्तियां कोर्ट में ही अटक गई है. ऐसे में सभी युवाओं की मांग है कि इन भर्तियों को कोर्ट से निकाला जाए. यहां तक ग्राम सचिव की भर्ती पिछले 10 साल से लगातार लंबित है. उन्होंने कहा कि हरियाणा राज्य के बेरोजगारी दर के आंकड़े किसी से छिपे नहीं हैं. युवाओं का कहना है कि अगर सरकार उन्हें रोजगार नहीं देती है, तो वह सरकार का आने वाले चुनाव में बहिष्कार करेंगे. सभी युवा गांव शहर और कस्बों में जाकर रोजगार के नाम पर वोट देने की अपील करेंगे.

युवाओं की मांग है कि सरकार जल्द से जल्द सभी भर्तियां निकाले. जिन भर्तियों का पेपर हो चुका है उनको जल्दी से पूरा कर नई भर्ती निकाली जाए. उन्होंने कहा कि पूर्व सीएम मनोहर लाल ने 31 दिसंबर 2023 तक 60 हजार भर्तियों का वादा किया था, मगर वह अपना वादा पूरा नहीं कर पाए. फिर उन्होंने विधानसभा में 29 फरवरी 2024 तक 29 हजार नौकरियां देने का वादा किया, लेकिन यह वादा भी पूरा नहीं किया.

युवाओं में रोष

इसके बाद, उन्होंने ग्रुप 56- 57 को और ग्रुप सी की बाकी भर्ती ग्रुप डी से पहले करने की बात कही थी. यहां भी वह अपनी बात से पलट गए और ग्रुप डी का रिजल्ट पहले जारी कर दिया. ऐसे में सभी युवाओं में सरकार के प्रति काफी रोष है और हर बेरोजगार युवा यही मांग उठा रहा है कि जल्द से जल्द पुरानी भर्ती को पूरा किया जाए और नई भर्ती निकली जाए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!