Vastu Tips: लोहड़ी पर्व पर करें ये खास उपाय, घर में आएगी खुशहाली और पैसों की नहीं रहेगी कमी

ज्योतिष, Vastu Tips | पंचांग के अनुसार, हर साल मकर संक्रांति से एक दिन पहले लोहड़ी पर्व मनाया जाता है. इस साल लोहड़ी पर्व 14 जनवरी को मनाया जाएगा. पंजाबी समुदाय के साथ- साथ हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान और यूपी में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है क्योंकि यह त्योहार किसानों के लिए बेहद ही खास होता है. इस दिन शाम को सब लोग एक जगह इकट्ठा होकर आग जलाते हैं और लोहड़ी की बधाइयां देते हैं. इसके साथ ही, आग में तिल, गुड़, रेवड़ी, मूंगफली आदि अर्पित की जाती है.

lohri

इसके अलावा, इन चीजों को बड़े ही लाड- चाव से खाया भी जाता है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, लोहड़ी पर्व के अवसर पर कुछ खास उपाय करने से जीवन में आने वाले मुसीबतों से छुटकारा मिल सकता है और जिंदगी खुशियों से भर सकती है.

लोहड़ी पर करें ये उपाय

सुख- शांति के लिए: अगर फैमिली मेंबर्स के बीच किसी बात को लेकर विवाद की स्थिति उत्पन्न रहती है तो लोहड़ी के दिन काली उड़द की खिचड़ी बनाए. इसके बाद, इसे आप सफेद या काली गाय को खिलाएं. ऐसा करने से घर में सुख- शांति बनी रहेगी.

धन लाभ के लिए: अगर घर के आर्थिक हालात लगातार बिगड़ते जा रहें हैं तो लोहड़ी के दिन लाल कपड़े में गेहूं बांधकर किसी गरीब को दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा घर पर सदैव बनी रहती है.

काम में सफलता पाने के लिए: यदि आपके काम में बार- बार रूकावट पैदा हो रही है या जिंदगी मुसीबतों का घर बन गई है तो लोहड़ी के दिन कन्याओं को रेवड़ियां बांटे. ऐसा करने से आपके रूके हुए कार्य सफल होंगे.

घर में खुशहाली के लिए: घर परिवार के माहौल में खुशहाली बनी रहें. इसके लिए लोहड़ी वाले दिन सूखे नारियल में कपूर रखकर आग जलाएं. इसके बाद, ‘ऊं सती शाम्भवी शिवप्रिये स्वाहा’ मंत्र बोलते हुए आग में रेवड़ी, मक्की, मूंगफली आदि अर्पित करें और सात परिक्रमा कर लें. ऐसा करने से घर में खुशहाली आएगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!