शनि देव को प्रसन्न करने के लिए करें ये जरूरी उपाय, समाप्त हो जाएंगी सभी परेशानियां

ज्योतिष | शनि देव को ज्योतिष शास्त्र में न्यायफल दाता और कर्म फल दाता के नाम से जाना जाता है. शनि देव व्यक्ति को उनके कर्मों के हिसाब से फल देने के लिए जाने जाते हैं. यदि किसी भी राशि के जातक पर शनि की बुरी दृष्टि पड़ती है, तो उसे जिंदगी में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. ऐसा भी नहीं है कि शनि केवल अशुभ प्रभाव ही देते हो. यदि आपकी कुंडली में भी अशुभ स्थान पर है, तो आज हम आपको शनि (Shani Dev) को प्रसन्न करने के कुछ विशेष उपायों के बारे में जानकारी देने वाले है.

Shani Dev 1

इन उपायों से आसानी से प्रसन्न हो जाएंगे शनि देव

  • कई प्रयास करने के बाद भी अगर आपको कार्यों में सफलता नहीं मिल रही, तो आपको सरसों के तेल का प्रयोग करना चाहिए. शनिवार के दिन लोहे के बर्तन में सरसों का तेल ले, उसमें 1 रुपये का सिक्का डालें और फिर अपना चेहरा देखे और शनि देव को अर्पित कर दे या पीपल के पेड़ के नीचे चढ़ा दे. ऐसा करने से आपको लाभ मिलेगा.
  • यदि आपको शनि देव की वजह से आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और धन का भी अभाव है, तो आपको काले तिल का इस्तेमाल करना चाहिए. शनिवार को काले तिल किसी जरूरतमंद को दान करें, कम- से- कम आपको ऐसा 7 शनिवार करना है.
  • हिंदू धर्म में पीपल के वृक्ष को बेहद ही पवित्र माना जाता है. अगर संतान होने में किसी प्रकार की कोई भी परेशानी हो रही है, तो आपको पीपल का पौधा लगाना चाहिए. हर शनिवार उसके नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाएं और 21 बार परिक्रमा करें.
  • अगर आप भी चाहते हैं कि शनि देव के अशुभ प्रभाव खत्म हो जाए और आपको शुभ परिणाम मिले, तो आपको अपने हाथ में लोहे का छल्ला पहनना चाहिए. ऐसा करने से लाभ मिलेगा.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!