22 अप्रैल को गुरु करेंगे मेष राशि में गोचर, इन राशि के जातकों की चमक उठेगी किस्मत

ज्योतिष | सभी ग्रहों का ज्योतिष शास्त्र में विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, कुंडली में मौजूद सभी ग्रह समय- समय राशि परिवर्तन करते हैं. इसी दिशा में 22 अप्रैल को गुरु ग्रह मीन राशि से निकलकर मेष राशि में गोचर करने वाले हैं और 1 मई 2024 तक वह इसी राशि में विराजमान रहने वाले हैं.

Jyotish Rashi Grah

गुरु का राशि परिवर्तन सभी राशि के जातकों पर प्रभाव दिखाएगा परंतु कुछ राशि के जातकों को विशेष लाभ होने वाला है. आज की इस खबर में हम आपको उन्हीं भाग्यशाली राशियों के बारे में जानकारी देंगे.

इन राशियों पर होगी गुरु ग्रह की विशेष कृपा

मेष राशि: गुरु ग्रह का राशि परिवर्तन मेष राशि में होने जा रहा है, इसीलिए इस राशि के जातकों पर विशेष प्रभाव देखने को मिलेगा. इस दौरान मेष राशि वालों पर काम का बोझ बढ़ने वाला है. जल्दबाजी करने से बचे. आपको परिवार का पूरा सहयोग मिलेगा, धन संचय की कोशिश से बढ़ेगी. अपने लक्ष्य को निर्धारित कर उस पर ध्यान केंद्रित करने से आपको लाभ मिलेगा.

वृषभ राशि: गुरु ग्रह के राशि परिवर्तन से इस राशि के जातकों को विशेष लाभ होगा. नए कार्यों की शुरुआत में लाभ मिलेगा. बचत के तरीकों के बारे में सोच कर चलें. यदि आपके कुछ काम अटके हुए हैं तो आने वाले समय में आपके सभी काम पूरे हो जाएंगे.

मिथुन राशि: गुरु ग्रह का गोचर मिथुन राशि के ग्यारहवें भाव में होने जा रहा है, जिस वजह से इस राशि के जातकों के आय के स्रोत बढ़ेंगे. हर कार्य में आपको सफलता मिलेगी, गुरु ग्रह का यह परिवर्तन आपके लिए काफी लाभकारी होगा.

सिंह राशि: गुरु ग्रह का यह गोचर इस राशि के जातकों के लिए काफी फायदेमंद रहने वाला है. जिसे आपको अचानक धन की प्राप्ति हो सकती है. सिंह राशि में गुरु नौवें भाव में गोचर करेंगे, यह गुरु ग्रह का अपना स्वयं का भाव है. इस भाव में गुरु प्रबल होते हैं.

कन्या राशि: इस राशि वालों को गुरु ग्रह के इस गोचर से विशेष लाभ मिलने वाला है. इस समय आप निवेश करने की प्लानिंग कर रहे है तो आपके लिए अच्छा समय है. परिवार के साथ भी आप अच्छा समय व्यतीत करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!