नए साल पर सूर्य देव करेंगे उच्च राशि में प्रवेश, इन राशि के जातकों की बदल जाएगी किस्मत

ज्योतिष | ग्रहों के गोचर का प्रभाव सभी राशि के जातकों पर पड़ता है. इनमें सबसे अहम ग्रह सूर्य और बृहस्पति है. यह जिस भाव के ऊपर से गुजरते हैं, उसके भाव फल में कई गुना वृद्धि कर देते हैं. इसी वजह से सूर्य के गोचर को भविष्य कथन में काफी महत्वपूर्ण घटना माना गया है. सूर्यदेव नए साल यानी कि 2023 में सक्रांति के मौके पर मेष राशि में गोचर करने जा रहे हैं. इसे सूर्यदेव की उच्च राशि माना जाता है.

Sun Suraj Surya

जैसा कि आप जानते हैं कि कोई भी ग्रह अपनी उच्च राशि में सर्वाधिक शक्तिशाली होता है और पूर्ण फल प्रदान करता है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य शुभ स्थितियों में होता है, उसकी किस्मत निश्चित तौर पर बदल जाती है.

इन राशि के जातकों की सूर्य के गोचर से चमकेगी किस्मत

मेष राशि: सूर्य आपकी राशि के पंचम भाव के स्वामी है. इनका लग्न भाव में गोचर बेहद शुभ परिणाम देता है. दूसरी तरफ यदि यह त्रिकोण स्थिति में होता है तो बेहद ही शुभ फल प्राप्त होते है. प्रेम प्रसंग में सफलता मिलेगी, संतान का सुख मिलेगा. अगर आपके बच्चे किसी प्रतियोगी परीक्षा में बैठ रहे है तो उसे हर हाल में कामयाबी मिलेगी.

कर्क राशि: सूर्य आपके दूसरे भाव के स्वामी है और दसवें भाव में गोचर कर रहे हैं. कार्यक्षेत्र में बड़ा आर्थिक लाभ मिलेगा. कर्म के भाव में सूर्य के गोचर से आपको नई जॉब के ऑफर मिल सकते हैं. नौकरी में तरक्की के भी योग बन रहे हैं, सरकारी जॉब मिलने के योग है या सरकार से सहायता मिलेगी. कारोबार से जुड़े लोगों को जबरदस्त मुनाफा होने वाला है. परिवार के लिए मौजूदा समय काफी अच्छा रहने वाला है.

सिंह राशि: सूर्य इस राशि के स्वामी है और त्रिकोण भाव यानी नवम स्थान में गोचर कर रहे. राशि के स्वामी का भाग्य स्थान में गोचर इस राशि के जातकों को काफी अच्छे परिणाम देने वाला है. इस दौरान आपकी धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी. तीर्थ यात्रा का भी योग बन रहा है. रुके हुए सभी कार्य समय पर पूरे होंगे. सूर्य का परिवर्तन आर्थिक रूप से अच्छा हो सकता है. कारोबार या नौकरी के सिलसिले में भी आप लंबी यात्रा पर जा सकते है. प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले छात्रों को उनकी मेहनत का फल मिलेगा.

मकर राशि: सूर्य देव का मेष राशि में गोचर, मकर राशि के जातकों को भी अच्छे परिणाम देगा. सूर्य देव आपकी राशि से चतुर्थ भाव में गोचर करने जा रहे हैं, जिससे भौतिक सुख और माता का स्थान माना जाता है. इस समय आपको सभी भौतिक सुखों की प्राप्ति होगी. साथ ही, आप घर, वाहन, भूमि या कोई लग्जरी आइटम खरीद सकते हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!