कल है मकर संक्रांति का पर्व, राशि अनुसार अवश्य करें इन चीजों का दान

ज्योतिष | देशभर में मकर संक्रांति (Makar Sankranti) का पर्व काफी उमंग और उत्साह के साथ मनाया जाता है. बता दें कि यह पर्व सूर्य देव के मकर राशि में प्रवेश करने के उपलक्ष में मनाया जाता है. अबकी बार मकर संक्रांति आज 14 जनवरी को नहीं है, बल्कि कल 15 जनवरी को है. मकर संक्रांति के दिन स्नान, ध्यान, पूजा, दान- पुण्य करने का विशेष महत्व बताया गया है. शास्त्रों में दी गई जानकारी के अनुसार, इस दिन हो सके तो आपको गंगा में स्नान अवश्य करना चाहिए. अगर ऐसा ना हो तो पानी में गंगाजल मिला के स्नान करें.

Makar Sankranti

अगर आप भी सूर्य भगवान की कृपा प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको विधि विधान तरीके से उनकी पूजा अर्चना करनी चाहिए. आज की इस खबर में हम आपको बताएंगे कि आपको अपनी राशि के अनुसार मकर संक्रांति पर किन चीजों का दान करना चाहिए.

राशि अनुसार अवश्य करें इन चीजों का दान

मेष राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को गुड़ और मूंगफली का दान अवश्य करना चाहिए.

वृषभ राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को सफेद तिल के लड्डू का दान करना चाहिए.

मिथुन राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को हरी सब्जियों का दान करना चाहिए.

कर्क राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को चावल और उड़द दाल का दान करना चाहिए.

सिंह राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को गुड़, मूंगफली और शहद का दान करना चाहिए.

कन्या राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को मौसमी फलों और सब्जियों का दान करना चाहिए.

तुला राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को दूध, दही, चूड़ा और सफेद तिल का दान करना चाहिए.

वृश्चिक राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को शहद, चिक्की और गुड़ का दान करना चाहिए.

धनु राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को हल्दी, केला और धन का दान करना चाहिए.

मकर राशि:मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को चावल और उड़द की दाल का दान करना चाहिए.

कुंभ राशि: मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को काले कंबल, तिल एवं गुड़ का दान करना चाहिए.

मीन राशि : मकर संक्रांति के मौके पर इस राशि के जातकों को वस्त्र और धन का दान करना चाहिए.

डिस्केलमर: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं विभिन्न माध्यमों/ ज्योतिषियों/ पंचांग/ प्रवचनों/ मान्यताओं/ धर्मग्रंथों पर आधारित हैं. Haryana E Khabar इनकी पुष्टि नहीं करता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!