बासमती सहित दूसरी सभी धान के भाव ने तोड़े रिकॉर्ड, अभी और बढ़ सकते हैं दाम

कैथल | बासमती धान उत्पादक किसानों की बल्ले-बल्ले हो गई है. एशिया की प्रमुख अनाज मंडियों में से एक हरियाणा के कैथल जिले की पुंडरी अनाज मंडी में बासमती धान का भाव 5550 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच गया है. मंडी में धान की आवक जोरों पर है और हैफेड एजेंसी के अलावा निर्यातकों द्वारा भी भरपूर मात्रा में खरीद की जा रही है. बासमती धान के भाव में उछाल आने की खुशी किसानों के चेहरों पर साफ नजर आ रही है और किसान उम्मीद जता रहे हैं कि भाव 6 हजार रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकता है.

Dhan Paddy Mandi

1121- 1718 के भाव में उछाल

वहीं जींद की उचाना मंडी में भी किसानों को बासमती धान का ऊंचा भाव मिल रहा है. किसानों का कहना है कि बारिश की वजह से उत्पादन प्रभावित हुआ है लेकिन ऊंचा भाव मिलने से आर्थिक रूप से फायदा पहुंचेगा. सीजन की शुरुआत से ही बासमती धान का भाव पिछले साल की अपेक्षा ज्यादा मिल रहा है. धान लेकर मंडी में पहुंचे किसानों ने बताया कि उन्होंने अपना बासमती धान 5500 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से बेचा है. वहीं कुछ किसान भाव में और तेजी आने की उम्मीद है अपनी फसल को घर पर रोके बैठे हैं.

वहीं, 1121 धान भी सीजन के सबसे अधिक भाव पर बिक रहा है. हाथ से झराई 1121 धान का भाव 4200 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है तो वही हाथ की झराई 1718 किस्म धान का भाव भी 3852 रुपए प्रति क्विंटल तक मिल रहा है. किसानों को ऊंचा भाव मिलने की खुशी है और साथ ही उम्मीद है कि आने वाले दिनों में भाव में और तेजी दर्ज हो सकती है. हाथ से झराई की गई धान मंडी में आते ही बिक रही हैं जिससे किसान खुश दिखाई दे रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!