Vivah Muhurat: साल 2023 में शादी- विवाह के बन रहे हैं 64 शुभ मुहूर्त, यहाँ देखे लिस्ट

ज्योतिष | हिंदू धर्म में जब भी कोई शुभ या मांगलिक कार्य किया जाता है, तो सबसे पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता है. शादी विवाह जैसे कार्यों के लिए शुभ या अशुभ मुहूर्त बहुत मायने रखता है. हिंदी रीति-रिवाजों के अनुसार मांगलिक मुहूर्त में विवाह करने से वैवाहिक जीवन अच्छा रहता है. साल 2023 में भी शादी के कई शुभ मुहूर्त बन रहे हैं. इन मुहूर्त में शादी करना काफी अच्छा रहेगा. इसमें आखा तीज, देवउठनी एकादशी, बसंत पंचमी और भड़मा नवमी भी शामिल है. हिंदू पंचांग के अनुसार साल 2023 में विवाह के कुल 64 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं जिनमें जनवरी, फरवरी, मई, जून और दिसंबर महीने के शुभ मुहूर्त शामिल है.

Shadi marriage vivah

साल 2023 में शादी के शुभ मुहूर्त 

जनवरी 2023- 15, 16, 18, 19, 25, 26, 27, 30, 31

फरवरी 2023- 6, 7, 8, 9 10, 12, 13, 14, 15, 17, 22 23, 28

मार्च 2023- 1, 5,6, 9,11, 13

मई 2023- 6, 8, 9, 10, 11, 15, 16, 20, 21, 22, 27, 29, 30

जून 2023- 1, 3, 5, 6, 7, 11, 12, 23, 24, 26, 27

नवंबर 2023- 23, 24, 27, 28, 29

दिसंबर 2023- 5, 6, 7 8, 9, 11, 15

साल 2023 में इन महीनों में नहीं होगा विवाह

अप्रैल 2023 :- इस महीने में गुरु तारा अस्त रहता है, इसलिए पूरे महीने से लेकर 5 मई तक कोई भी मुहूर्त नहीं है.

जुलाई 2023 :- जुलाई महीने में चातुर्मास शुरू हो रहा है. इस महीने से अगले 4 महीने के लिए भगवान विष्णु योगनिद्रा में चले जाते हैं जिस वजह से कोई भी शुभ कार्य नहीं होता.

अगस्त 2023 :- महीने में चातुर्मास के साथ-साथ शुक्रतारा भी अस्त रहता है.

सितंबर 2023 :- इस महीने में चातुर्मास के साथ वर्जित सौर मास रहेगा, इसलिए मांगलिक कार्य नहीं होते.

अक्टूबर 2023:- इस महीने मे भी वर्जित सौर मास की वजह से कोई मांगलिक कार्य नहीं होते.

डिस्क्लेमर: पुख्ता शुभ मुहूर्त के लिए अपने ज्योतिषी पंडित से संपर्क करे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!