हरियाणा से मनाली रूट की बसें की गई बंद, भूस्खलन की वजह से लिया गया फैसला

कुरुक्षेत्र | हरियाणा के कुरुक्षेत्र रोडवेज डिपो से 10 दिन पहले शुरू हुए कुरुक्षेत्र मनाली रूट को अब डिपो ने दोबारा अनिश्चितकाल के लिए बंद कर दिया है. इसका मुख्य कारण मंडी मनाली रूट पर भूस्खलन को बताया जा रहा है. ड्यूटी इंस्पेक्टर बहादुर सिंह ने बताया कि 3 जुलाई को कुरुक्षेत्र से मनाली रूट पर बस सेवा शुरू की गई थी, इसके बाद मनाली जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत मिलनी शुरू हुई थी.

Haryana Roadways

मनाली रूट की बस सेवा को किया गया बंद

13 जुलाई को हिमाचल प्रदेश की ओर से उन्हें मैसेज मिला कि मंडी मनाली नेशनल हाईवे पर कई स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है. बता दें कि मंडी और पडोन्ह के बीच करीब सात मिल नामक स्थान पर काफी लंबा  मलबा के कारण सड़क पूर्णतः बंद कर दी गई.

इसके अलावा कुल्लू से वाया कंटोला मंडी आने वाले रास्ते पर कन्नौज नामक स्थान पर भी काफी मलबा भूस्खलन कारण गिर चुका है, जिसकी वजह से उन्होंने कुरुक्षेत्र मनाली रूट बंद कर दिया. वहीं डीआई बहादुर सिंह ने बताया कि अभी फिलहाल रूट की बस सेवा को अनिश्चित समय के लिए बंद किया गया है.

बता दे कि कुरुक्षेत्र के साथ साथ प्रदेश के अन्य डिपो से भी मनाली रूट सेवा बंद कर दी गई है. हिमाचल प्रदेश सरकार की ओर से रूट की सही स्थिति की सूचना मिलते ही मनाली रूट शुरू कर दिया जाएगा. लॉक डाउन की वजह से 2 महीने से मनाली रूट बंद था, उसे तकरीबन 10 दिन पहले ही शुरू किया गया था.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!