शोध को बढ़ावा देने के लिए कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी उठाने जा रही हैं ये बड़े कदम, जानिए क्या होंगे फायदे

कुरुक्षेत्र | कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी ने शोध को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पार्ट टाइम पीएचडी करने का मौका देने के साथ- साथ पीएचडी आर्डिनेंस में कई तरह के बदलाव किए हैं. इन बदलावों के लागू होते ही कुवि के सभी विभागों में पीएचडी की सीटें बढ़ जाएंगी और इसके साथ अब कहीं पर भी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को पीएचडी करने का विकल्प मिलेगा.

Kurukshetra University Kurukshetra

पीएचडी के नए आर्डिनेंस पार्ट टाइम शोधार्थियों के लिए नई तरह का कोर्स वर्क डिजाइन किया गया है. इसमें कोर्स वर्क छह माह का होने की बजाय घंटों के हिसाब से मान्य किया जाएगा. इतना ही नहीं पीएचडी में एडमिशन भी साल में एक बार की बजाय तीन बार किए जा सकेंगे. इसके साथ ही एसिस्टेंट प्रोफेसर को चार, एसोसिएट प्रोफेसर को छह और प्रोफेसर में आठ पीएचडी करवाने के लिए सौ फीसदी सीटों पर दाखिला कर सकेंगे. इससे पहले पुराने आर्डिनेंस के अनुसार 25 फीसदी सीटों को होल्ड पर रखा जाता था.

 क्‍या है फुल टाइम और पार्ट टाइम पीएचडी में अंतर

पीएचडी के लिए जारी किए गए नए आर्डिनेंस में शोधार्थी को कई तरह की सुविधा दी गई हैं. पहले जहां शोधार्थी को छह माह का कोर्स करना जरूरी होता था लेकिन अब इस कोर्स वर्क को पार्ट टाइम के हिसाब से डिजाइन करते हुए कोर्स वर्क घंटों के हिसाब से लागू किया गया है. इसी तरह पहले साल भर में जहां एक बार ही पीएचडी में एडमिशन होते थे तो वही अब तीन बार एडमिशन हो सकेंगे.

इसके साथ पहले किसी भी शोधार्थी की पीएचडी पूरी होने से पहले अगर कहीं नौकरी लग जाती थी तो शोधार्थी के सामने कई तरह की अड़चन आती थी लेकिन अब इन नियमों में कई तरह की ढील दी गई है. इसके साथ पहले जहां हर शिक्षक के पास 25 फीसदी सीट होल्ड पर रखी जाती थी, अब सौ फीसदी सीटों पर एडमिशन लिए जा सकेंगे.

कुलपति के निर्देशानुसार पीएचडी आर्डिनेंस में किए कई बदलाव

केयू लोक सम्पर्क विभाग के उप निदेशक डा. दीपक राय बब्बर ने बताया कि कुलपति के निर्देशानुसार पीएचडी आर्डिनेंस में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. अब कोई नौकरी पेशा शोधार्थी भी अपनी पीएचडी पूरी कर सकता है. इसके अलावा और भी कई बदलाव किए गए हैं. इन बदलावों के लागू होने के बाद कुवि शोध के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!