ज्योतिसर तीर्थ को विकसित करने का काम जारी, दिखेगा महाभारत से लेकर कुरुक्षेत्र का इतिहास

चंडीगढ़ | हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि जिस तरह कुरुक्षेत्र में ब्रह्मसरोवर का विकास हुआ है, उसी तर्ज पर कुरुक्षेत्र के ज्योतिसर तीर्थ को भी विकसित करने का विजन है. इससे ज्योतिसर तीर्थ पर 250 करोड़ रुपये की विभिन्न परियोजनाओं पर काम चल रहा है. भविष्य में ज्योतिसर तीर्थ का अद्भुत रूप देखने को मिलेगा. तीर्थयात्री एक बार आ जाएं तो अविस्मरणीय यादें अपने साथ ले जाएंगे.

Kurukshetra Shri Krishna

10 करोड़ की लागत से मूर्ति की स्थापना

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ज्योतिसर तीर्थ में 10 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से भगवान श्रीकृष्ण के दिखाये गये विराट रूप की स्थापना की गयी है. इस विशाल रूप की मूर्ति को प्रसिद्ध मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है. इसी तरह 3-डी प्रोजेक्शन मैपिंग शो भी देखा जा सकेगा. इसका उद्घाटन शनिवार 19 नवंबर को होगा.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि इसके अलावा ज्योतिसर तीर्थ पर ही 6 संग्रहालय बनाए जाएंगे. इन संग्रहालयों में महाभारत, श्रीमद्भागवत गीता, कुरुक्षेत्र और 48 कोस से जुड़े प्रसंगों को वर्चुअली दिखाया जाएगा. इसके लिए ऑगमेंटेड रियलिटी, होलोग्राफिक इमेज, रोबोटिक और ड्रोन आदि अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा.

निर्धारित समय के बाद बदल दिए जाएंगे

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि ज्योतिसर में बन रहे छह संग्रहालयों में वस्तुत: अलग-अलग कहानियां दिखाई जाएंगी. इन कहानियों और एपिसोड्स को एक तय समय के बाद बदल दिया जाएगा ताकि अगर कोई इन्हें एक बार देख ले और दोबारा आए तो नए एपिसोड्स देखने को मिले. इन संग्रहालयों में अत्याधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया जाएगा, जो इन आयोजनों को अद्भुत और मनोरम बना देगा.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!