अर्नब गोस्वामी की हुई गिरफ्तारी, पुलिस पर लगाया मारपीट का आरोप वीडियो वायरल

मुम्बई । बुधवार को अर्नब गोस्वामी रिपब्लिक टीवी के एडिटर-इन-चीफ को 53 वर्ष के इंटीरियर डिजाइनर व उनकी माता की आत्महत्या के केस में मुंबई पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया है. अर्नब गोस्वामी को पुलिस गिरफ्तार करके अलीबाग थाने ले गई. कुछ ही देर में उन्हें स्थानीय न्यायालय में पेश किया जाएगा. अर्नब गोस्वामी ने पुलिस पर आरोप लगाया है की पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है. खबर लिखते समय तक अर्नब गोस्वामी पुलिस स्टेशन में ही है. बता दें कि अर्नब गोस्वामी पर TRP स्कैम मामले की भी जांच चल रही है.

Arnab Gosawami

पुलिस महा निरीक्षक ने की पुष्टि
रिपब्लिक न्यूज़ चैनल ने दावा किया है कि अर्नब गोस्वामी को पहले ही बंद की जा चुकी जांच के मामले में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस महा निरीक्षक संजय मोहिते ने इस बात की पुष्टि की है कि अर्नब गोस्वामी को रायगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जब अर्नब गोस्वामी को पुलिस स्टेशन लाया जा रहा था तब उन्होंने कहा “मुझे पुलिस ने मारा है”

पुलिस पर लगाए गए विभिन्न आरोप
अर्नब गोस्वामी के वकील ने आरोप लगाया है कि अर्नब की गिरफ्तारी की सूचना उनकी पत्नी को नहीं दी गई. दो पुलिस अधिकारियों ने उनके साथ मारपीट की. साथ ही उनकी फैमिली के सदस्यों के साथ धक्का-मुक्की की गई और उनके घर को 3 घंटे तक बंद रखा गया. अर्नब के बाएं हाथ पर खरोंच आई हुई है. पुलिस ने उनके हाथ पर लगी चोट के लिए लगी हुई गरम पट्टी को भी हटाने की कोशिश की.

मृतक ने सुसाइड नोट में अर्नब गोस्वामी को बताया जिम्मेदार
सूत्रों से पता चला है कि अर्नब गोस्वामी को डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी माता कुमुद नाइक को आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोप में IPC की धारा 306 के तहत गिरफ्तार किया गया है.
अन्वय नायक ने मई 2018 में अपने सुसाइड नोट में इस बात का जिक्र किया है कि अर्नब गोस्वामी ने रिपब्लिक नेटवर्क स्टूडियो का इंटीरियर डिजाइन करवाने के पश्चात उनका भुगतान नहीं किया था.

जानें पूरा मामला
मई 2018 में 53 वर्ष के इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक व उनकी माता कुमुद नाइक ने अलीबाग तालुका के कावीर गांव में बने अपने फार्महाउस पर आत्महत्या कर ली थी. अन्वय नाइक का मृत शरीर फार्महाउस के फर्स्ट फ्लोर पर पाया गया था और उनकी माता जी का शव ग्राउंड फ्लोर पर पाया गया. 48 वर्षीय अन्वय की धर्मपत्नी अक्षता नाइक ने केस दर्ज करवाया था. जांच में पुलिस को एक सुसाइड नोट प्राप्त हुआ. इस सुसाइड नोट में मृतक अन्वय नाइक ने आरोप लगाते हुए कहा कि अर्नब गोस्वामी ने उन्हें अपनी जिंदगी खत्म करने के लिए मजबूर किया है. सुसाइड नोट में लिखा था कि अर्नब गोस्वामी व दो अन्य नितेश सरदा और फिरोज शेख ने उनका 5.40 करोड रुपए का बकाया भुगतान नहीं किया है.

महाराष्ट्र गृह मंत्री ने दिए दोबारा जांच के आदेश
अन्वय नाइक की बेटी अदन्या ने मई 2020 में महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख से गुहार लगाई की इस मामले की दोबारा से जांच की जाए. उन्होंने अलीबाग पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस अच्छी तरह से इस केस की जांच नहीं कर रही है. महाराष्ट्र गृह मंत्री अनिल देशमुख ने इस केस की नए सिरे से जांच करने के आदेश दिए. पहले स्थानीय पुलिस ने मामले में दर्ज लोगों के विरुद्ध पर्याप्त सबूत ना होने का कारण बताकर मामले को बंद कर दिया था ।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!