मुख्यमंत्री द्वारा किसानों के लिए 49.87 करोड़ के ओलावृष्टि मुआवजे की घोषणा

हिसार । हरियाणा के हिसार जिले में पिछले साल और इस साल भी ओलावृष्टि और भारी बारिश की वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है. देश में किसानों की आर्थिक स्थिति कैसी है यह हम सब जानते हैं.

Haryana CM Press Conference

ऐसी स्थिति में कुदरती आपदाओं के कारण किसानों को हो रहा नुकसान बहुत दुखदाई है. ऐसे में हरियाणा सरकार ने किसानों के इस भारी नुकसान की भरपाई करने के लिए एक बड़ा फैसला लिया है. हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल खट्टर जी ने किसानों को मुआवजा देने का निर्णय लिया है. वह किसान जिनकी फसल खरीफ 2019, रबी 2019-20 और रबी 2020 सीजन के दौरान भारी बारिश व ओलावृष्टि की वजह से खराब हो गई थी.

उनके लिए मुख्यमंत्री द्वारा मुआवजे की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर जी ने 49.87 करोड़ रुपयों के मुआवजे की घोषणा की है. उन्होंने ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी दी है. यह किसानों के लिए खुशी की बात है. इससे किसानों को काफी हद तक आर्थिक सहारा मिलेगा

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!