BJP-JJP गठबंधन सरकार के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाएगी कांग्रेस, जानिए मुख्य बाते

चंडीगढ़ | राज्य में कांग्रेस पार्टी जननायक जनता पार्टी (JJP) और सत्तारूढ़ BJP गठबंधन सरकार के विरूद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाने वाली है. पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस विधायक दल के नेता ने जानकारी देते हुए बताया है कि अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए पार्टी विधानसभा का विशेष सत्र बुलाए जाने की मांग करेगी.

BJP

विधानसभा सत्र आयोजित कराने की मांग

पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने किसानों को दिल्ली जाने से रोक कर बहुत बड़ी गलती की है. उसने सदन और नागरिकों दोनों का विश्वास खो दिया है. शीघ्र ही कांग्रेस का एक प्रतिनिधिमंडल राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य से भेंट करेगा और विधानसभा का सत्र आयोजित करवाने की मांग करेगा. दूसरी ओर, JJP के नेताओं ने दिग्विजय चौटाला की अगुवाई में हरियाणा गृह मंत्री अनिल विज से भेंट की.

BJP-JJP गठबंधन सरकार हुई कमजोर

जब कांग्रेस के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा से यह सवाल किया गया कि क्या BJP के कुछ विधायक उनके संपर्क में हैं तो उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि, “मैं आपके सामने सभी बातों का खुलासा नहीं कर सकता”. उन्होंने बताया कि पहले ही दो निर्दलीय विधायकों ने BJP-JJP गठबंधन से अपना समर्थन वापस ले लिया है और किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए कुछ JJP विधायकों ने भी वर्तमान सरकार के विरुद्ध बयान दिए हैं.

खट्टर ने किया किसानों का अपमान

भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मनोहर लाल खट्टर का यह कहना कि दिल्ली की सीमाओं पर हो रहे आंदोलन में हरियाणा के किसान शामिल नहीं है, बिल्कुल गलत है. यह कहकर खट्टर ने किसानों का अपमान किया है. इतना ही नहीं, खट्टर के एक मंत्री ने किसानों के जख्मों पर नमक छिड़का है और कहा है कि वर्तमान आंदोलन विदेशों से वित्त पोषित है. अपनी इस टिप्पणी के लिए उन्हें तुरंत माफी मांगनी चाहिए. हुड्डा ने कहा कि अपने जीवन काल में मैंने इससे बड़ा किसान आंदोलन कभी नहीं देखा.

अविश्वास प्रस्ताव से स्थिति होगी साफ

हुड्डा ने दावा करते हुए कहा कि कुछ विधायक दोहरी भूमिका निभा रहे हैं. वह सरकार का समर्थन भी कर रहे हैं और सरकार के विरुद्ध बयान भी दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव पारित करने से यह साफ हो जाएगा कि कौन किसानों के साथ खड़ा है और कौन सरकार के पक्ष में है. उन्होंने कहा कि किसान सड़कों पर पीड़ा सहन कर रहे हैं तो JJP और कुछ निर्दलीय विधायक भोग विलास का जीवन जी रहे हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!