बड़ा फैसला: हरियाणा में अब इस दिन तक बंद रहेंगे स्कूल, जाने बढाई गयी तारीख

चंडीगढ़ | हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने यह फैसला लिया है कि हरियाणा में 10 दिन और स्कूल बंद रहेंगे. हरियाणा में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर यह फैसला सरकार के द्वारा लिया गया है. 10 दिनों तक प्रदेश के सभी स्कूल बंद रहेंगे. आपको बता दें कि पहले स्कूल बंद करने का फैसला 30 नवंबर तक निर्धारित किया गया था. लेकिन अब स्कूल बंद करने को लेकर अवधि बढ़ा दी गई है.

Anil Vij

अनिल विज ने की घोषणा

अनिल विज के शब्द- “अभी 10 दिनों के लिए और स्वास्थ्य विभाग को स्कूल बंद रखने के लिए कहा गया है. उन्होंने हमसे गाइडलाइन मांगी थी. हमने कहा है कि 10 दिनों का और इंतजार करें”.

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने ऐलान किया है कि अगले 10 दिन तक स्कूलों को बंद कर रखा जाएगा. क्योंकि कोरोना संक्रमण के मामले तेज़ी से बढ़ रहे हैं और प्रदेश में कोरोना के हालातों के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. आपको बता दे कि पहले स्कूल खोल दिए गए थे. लेकिन जिस तरीके से तमाम जिलों में स्कूल में कोरोना पॉजिटिव बच्चे पाए गए, उसके बाद सरकार ने आनन-फानन में फैसला लिया और 30 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए थे. लेकिन अब कोरोना संक्रमण को देखते हुए स्कूल बंद करने की अवधि और ज्यादा बढ़ा दी गई है. अब हरियाणा में 10 दिन और स्कूल बंद रहेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!