हिसार में AQI स्तर 479 तक पहुंचा, पिछले साल दिवाली के अगले दिन का भी तोड़ा रिकॉर्ड

हिसार । जिले में वायु प्रदूषण चरम सीमा पर पहुंच गया है. शहर की वायु बिल्कुल ही खराब स्थिति में पहुंच गई है. एयर क्वालिटी इंडेक्स पर हिसार जिले की AQI VALUE 479 दर्ज की गई है. PM 2.5 से बढ़कर 479 हो गया है व PM 10 भी 453 रहा. मौसम विभाग ने बताया है कि तेज हवाएं न चलने की वजह से धुआं शहर और इसके आसपास के क्षेत्रो में आसमान में ही छाया रहा. इसकी वजह से स्मॉग बन गया. यदि तेज हवाएं चलती तो स्मॉग हट जाता.

PARDUSHAN

टूटा पिछले साल का वायु प्रदूषण का रिकॉर्ड

हरियाणा राज्य में सबसे अधिक जहरीली वायु जींद और रोहतक की है. वायु प्रदूषण में इसके बाद हिसार का स्थान आता है. इन तीनों शहरों की AQI VALUE दिल्ली के जैसे अत्यधिक प्रदूषित शहर की AQI VALUE के निकट पहुंच गई है. यदि पिछले वर्ष की बात की जाए तो वर्ष 2019 में दिवाली के अगले दिन 28 अक्टूबर को शहर की एक AQI VALUE 385 थी जो हरियाणा के सबसे प्रदूषित शहरों में से था. लेकिन इस वर्ष सोमवार के दिन ही ऐसे हालात रहे कि हिसार की AQI VALUE 479 तक जा पहुंची जो पिछले वर्ष के दीवाली के रिकार्ड को भी तोड़ गया. जैसे-जैसे शाम हुई वैसे-वैसे लोगों को सांस लेने में कठिनाई आने लगी और आंखों में जलन भी महसूस होने लगी.

शहर में 5 करोड़ के पटाखों का स्टॉक

हिसार में पांच करोड़ से अधिक रुपयों के पटाखे व आतिशबाजियों का स्टॉक आया हुआ है जिसकी वजह से हालातों के बद से बदतर होने की आशंका है. हिसार शहर में पटाखों का स्टॉक तीन लाइसेंस धारकों के पास है. इन पटाखे व आतिशबाजी के होल सेलर के पास लगभग पांच करोड़ रुपए के पटाखों का स्टॉक होने की आशंका है. वायु प्रदूषण की बात करें तो आने वाले दिनों में हालात और भी ज्यादा बिगड़ सकते हैं.

मौसम का पूर्वानुमान

हरियाणा एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी (HAU) के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभाग अध्यक्ष ML खीचड़ ने जानकारी देते हुए कहा है कि हरियाणा राज्य में 14 नवंबर तक मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. रात के समय तापमान कम होने के साथ ही पूर्वी हवाओं के चलने की संभावना है जिसकी वजह से सुबह के समय हल्की धुंध यानी स्मॉग जैसा मौसम रहने की संभावना है.

विभिन्न शहरों में AQI LEVEL

अंबाला-279
भिवानी-453
फरीदाबाद- 461
गुरूग्राम-472
हिसार-479
जींद-485
करनाल- 259
मानेसर -475
पलवल -360
पंचकूला -216
पानीपत -333
रोहतक -487
सोनीपत- 425
यमुनानगर-329
दिल्ली-488
ग्रेटर नोएडा-472

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!