डायबिटीज के मरीजों के लिए वरदान कद्दू के बीज, रोज करें सेवन

नई दिल्ली । आज के समय में सेहतमंद रहना एक बहुत बड़ी चुनौती है. सेहतमंद रहने के लिए संतुलित आहार, सही दिनचर्या व तनाव मुक्त जीवन का होना अति आवश्यक है. अगर व्यक्ति इनमें जरा सी भी लापरवाही बरतता है तो व्यक्ति में अनेकों प्रकार की बीमारियां जन्म ले लेती हैं. इन बीमारियों में बालों की समस्या, मोटापा, अनिद्रा और डायबिटीज मुख्य रूप से शामिल है. बता दें कि डायबिटीज एक ऐसी बीमारी है जिसका कोई पुख्ता इलाज नहीं है. इस बीमारी में दवा के साथ साथ परहेज की भी विशेष आवश्यकता होती है.

Doctor Photo

विशेषज्ञों के अनुसार डायबिटीज अर्थात मधुमेह खून में शक्कर का लेवल अधिक बढ़ जाने से होती है. इसके साथ साथ डायबिटीज के दौरान शरीर में अग्नाशय से इंसुलिन नामक हार्मोन पैदा होना बंद हो जाता है. यदि आप भी डायबिटीज अर्थात मधुमेह से पीड़ित हैं व अपने रक्त में शक्कर के स्तर को नियंत्रित रखना चाहते हैं तो आपको अपनी डेली डाइट में कद्दू के बीज को जोड़ना होगा. कद्दू के बीज का सेवन करने से मधुमेह के रोग में आराम मिलता है. विशेषज्ञों ने काफी शोध की है जिस में खुलासा हुआ है कि कद्दू के बीज मधुमेह में बहुत फायदेमंद है.

कद्दू के बीज के गुण

researchgate.net पर एक लेख छपा था जिसके अनुसार कद्दू के बीज डायबिटीज (मधुमेह) के मरीजों के लिए दवा से कम नहीं है. कद्दू के बीज का सेवन करने से रक्त में शक्कर का स्तर बैलेंस हो जाता है. चूहों पर किए गए एक शोध से पता चलता है कि कद्दू के बीज का सेवन करने से डायबिटीज (मधुमेह) के रोग में भी लाभ मिलता है.

कद्दू के बीज में जिंक, फैटी एसिड, एंटीऑक्सीडेंट और मैग्नीशियम भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. यह सभी तत्व डायबिटीज के अतिरिक्त दिल की बीमारियां, बालों की समस्याएं, मोटापे व अनिद्रा में भी दवा की तरह ही कार्य करती हैं. इसलिए यदि आप सेहतमंद रहना चाहते हैं तो कद्दू के बीज का सेवन अवश्य कीजिए.

कद्दू के बीज का सेवन करने का सही तरीका

वैसे तो कद्दू के बीज को कई प्रकार से खाया जा सकता है. आप चाहे तो इसका रोस्ट कर स्नेक बनाकर खा सकते हैं. कद्दू के बीज को सूप में मिलाकर भी खाया जा सकता है. कई लोग तो कद्दू के कच्चे बीजों को खाने की भी सलाह देते हैं. इनका सेवन सब्जियों में डालकर भी किया जा सकता है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!