शीतलहर की चपेट में हरियाणा, कल इन जिलों में बारिश के आसार

फतेहाबाद | बीते तीन से चार दिनों में लगातार तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. ऐसे में बीते दिन रविवार को शाम होते ही उत्तर- पूर्वी दिशा से 10 किलो मीटर प्रति घंटे से शीत लहर भी शुरू हो गई है. यही मुख्य वजह है कि ठंड एकाएक बढ़ गई है और लोग कमरों के अंदर भी ठिठुरते रहते हैं. ऐसे में अब वर्तमान स्थिति को देखते हुए मौसम विभाग के विशेषज्ञों ने अपनी राय देते हुए कहा है कि आने वाले दिनों में भी ऐसा ही मौसम रहेगा.

आज यानी सोमवार को अधिकतम तापमान 14.7 डिग्री व न्यूनतम तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. ऐसे में देखा जाए तो पिछले तीन से चार दिनों से अधिकतम तापमान में 4 डिग्री तक और न्यूनतम तापमान में 5 डिग्री की कमी आ गई है.

BARISH 2

सोमवार को मिली धुंध से निजात तो मंगलवार को हो सकती हैं बारिश

अब मौसम विभाग के विशेषज्ञों की बात करें तो उन्होंने कहा आज सोमवार के दिन को कुछ स्थानों पर धूप खिल सकतीं हैं और कुछ ऐसे भी क्षेत्र है जहां बादल ही रहेंगे. आज सोमवार के दिन को सुबह से ही तेज हवा चलने के कारण धुंध से राहत मिली है, किंतु लेकिन ठंड अभी भी वैसे ही बरकरार है. अब अगर विस्तार से बात मंगलवार के दिन की करें तो मंगलवार को हल्की बरसात हो सकती है. ऐसे में अगर इस समय पर बरसात हो गई तो ठंड पहले से भी अधिक बढ़ जाएगी. ऐसे में इस ठंड से निजात पाने और इसे दूर भगाने के लिए कोई आग के पास बैठा है, तो कोई हीटर के पास बैठा नजर आ रहा है.

ठंड बढ़ने से फसलों को होगा फायदा 

जिस प्रकार से इस जनवरी के महीने में ठंड पड़ रही है उससे फसलों को सबसे ज्यादा फायदा हो रहा है. ऐस ने सबसे अधिक गेहूं व सरसों की फसलों को लाभ हो सकता है. वहीं दूसरी ओर सब्जी की फसलों पर इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में आलू, मिर्च, टमाटर आदि जैसी सब्जियां इस ठंड की वजह से खराब भी हो रही है. ऐसे में इस मौसम के कारण किसान शाम होते ही सिंचाई कर रहे है ताकि जो नमी है वो कम रहे. ऐसा इसलिए किया जा रहा है क्योंकि मौसम विशेषज्ञों ने भी एडवाइजरी जारी की है कि किसान शाम के समय सब्जियों की फसलों में सिंचाई करे. अगर किसान ऐसा करते हैं तो सब्जियों का नुकसान काफ़ी हद तक कम होगा. वहीं गेहूं के लिए यह सर्दी किसी वरदान से कम नहीं है।

ठंड के कारण बच्चे हो रहे है बीमार

बीते कुछ दिनों में जिस प्रकार से लगातर ठंड बढ़ी है वैसे ही बच्चे बीमार हो रहे है. ऐसे में नागरिक अस्पताल में पहले कुल 50 ओपीडी (OPD) थी जो अब बढ़कर 80 तक पहुंच गई है. वहीं दूसरी ओर ,ऐसे में प्राइवेट अस्पताल में भी बीमार बच्चों की भीड़ लगी हुई है. चिकित्सकों ने भी विषेश रूप से कहा है कि बच्चे इस समय पर बुखार, जुकाम व खांसी के शिकार हो रहे है. ऐसे में अभिभावको को बच्चों का विशेष ध्यान चाहिए.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!