ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में हरियाणा की छोरी ने गाड्या लठ्ठ, शूटिंग में जीता गोल्ड मैडल

महेंद्रगढ़ | खेल मैदान में हरियाणा की छोरियों की बादशाहत लगातार जारी है. दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप में प्रदेश की बेटी रिदम सांगवान ने 25 मीटर शूटिंग चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक जीतकर हरियाणा का नाम रोशन कर दिया है. रिदम नारनौल DSP नरेंद्र सांगवान की बेटी है.

Rhythm Sangwan Narnaul

गोल्ड मेडल के लिए खड़ा किया ये स्कोर

दिल्ली यूनिवर्सिटी में आयोजित इस टूर्नामेंट में रिदम सांगवान ने 25 मीटर शूटिंग चैम्पियनशिप में 590 का स्कोर खड़ा कर गोल्ड मेडल पर कब्जा किया है. इससे पूर्व रिदम वर्ल्ड लेवल पर आयोजित प्रतियोगिताओं में गोल्ड और सिल्वर मेडल जीत चुकी हैं. बीते साल ही उन्होंने 16 अक्टूबर को इजिप्ट में आयोजित 10 मीटर पिस्टल शूटिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप के टीम इवेंट में सिल्वर मेडल जीता था.

वर्ल्ड चैंपियनशिप में 11 गोल्ड

बता दें कि वर्ल्ड चैंपियनशिप को एशियन गेम्स के बाद दूसरे नंबर की प्रतियोगिता माना जाता है और इसका आयोजन भी 4 साल में एक बार होता है. रिदम सांगवान अब तक वर्ल्ड चैंपियनशिप में 11 गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी हैं.

पिछले साल पेरू में आयोजित शूटिंग की वर्ल्ड चैंपियनशिप में रिदम सांगवान ने टीम इवेंट व सिंगल खेलते हुए 4 गोल्ड मेडल जीतकर हरियाणा के साथ- साथ हिंदुस्तान का गौरव बढ़ाया था. इसके अलावा, उन्होंने नेशनल लेवल पर भी अनेक मेडल जीतकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है.

बधाई देने वालों का लगा तांता

बेटी रिदम सांगवान की इस उपलब्धि पर डीएसपी नरेंद्र सांगवान के घर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है. घर पहुंचने वाले दोस्त, रिश्तेदार और पड़ोसी परिजनों के साथ मिलकर आपस में मुंह मीठा कर रहे हैं और बेटी रिदम के उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं. बता दें कि ​​​​​​​रिदम सांगवान दिल्ली यूनिवर्सिटी के तहत आने वाले कॉलेज श्रीराम में फर्स्ट ईयर की छात्रा है. उन्होंने अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता- पिता और कोच को दिया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!