हरियाणा में इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने का टेंडर हुआ जारी, जाने कहा से गुजरेगा

नारनौल | यातायात कनेक्टिविटी को और बेहतर बनाने के लिए हरियाणा सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के तहत अब इस सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने का काम जल्द शुरू होने वाला है. हरियाणा स्टेट रोड़ एवं ब्रिज डेवलपमेंट कॉरपोरेशन विभाग द्वारा नारनौल- महेन्द्रगढ़- दादरी सड़क मार्ग को फोरलेन बनाने के लिए टेंडर जारी कर दिया है. करीब 53 किलोमीटर लंबी इस सड़क को फोरलेन बनाने में करीब 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे. इस सड़क का निर्माण कार्य बीओटी के आधार पर किया जाएगा.

Fourlane Highway

इस प्रोजेक्ट के तहत महेन्द्रगढ़ फ्लाईओवर के साथ एक और फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा. इसके अलावा नांगल सिरोही गांव के बाहर से बाईपास निकाला जाएगा. बता दें कि यह स्टेट हाइवे बेहद खस्ता हालत में पहुंच चुका है और पूरी सड़क गड्ढों का आकार ले चुकी है जिसके चलते हर दिन यहां कोई न कोई एक्सीडेंट हो रहा था.

लेकिन अब इस सड़क मार्ग के फोरलेन बनाने का टेंडर जारी होते ही लोगों ने राहत भरी सांस ली है. लेकिन इसके साथ ही टेंडर जारी होते ही हल्के की सियासत भी गरमा गई है और सभी पार्टियों के नेताओं में इसका श्रेय लेने की होड़ मच गई है. बीजेपी नेता जहां दावा करते हुए इस निर्माण कार्य के टेंडर होने का श्रेय ले रहे हैं तो वहीं उनकी सरकार के साथ गठबंधन में शामिल पार्टी जेजेपी भी इसके लिए डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का धन्यवाद कर रही है.

दूसरी ओर कांग्रेस पार्टी भी अपना राग अलाप रही है और इस निर्माण कार्य के टेंडर जारी होने को अपने नेताओं की मेहनत बता रही हैं. खैर जो भी हो लेकिन एक बात स्पष्ट है कि इस सड़क मार्ग के फोरलेन बनने से वाहन चालकों को निश्चित तौर पर राहत पहुंचेगी और लोगों का सफर आरामदायक हो जाएगा. क्षेत्र के लोगों ने कहा कि उनकी लंबे समय से यह मांग थी क्योंकि इस सड़क मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी थी और आए दिन किसी न किसी हादसे की आंशका बनी रहती थी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!