दिल्ली-एनसीआर और गुरुग्राम मे लाखो फ्लैट है बिकने को तैयार, आने वाले समय मे बढ़ेंगे दाम

नई दिल्ली । कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों में दिल्ली एनसीआर समेत देशभर में कारोबारी गतिविधियां बिल्कुल बंद हो गई थी. अब कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम हो गई है. जिस वजह से अब दोबारा दिल्ली-एनसीआर समेत देशभर में कारोबारी गतिविधियां सामान्य हो गई है. अब रियल एस्टेट सेक्टर में भी तेजी आने के आसार बन रहे हैं.

flat

अब रियल एस्टेट सेक्टर में आने लगी है तेजी 

वही संपत्ति सलाहकार कंपनी प्रापटाइगर के अनुसार दिल्ली एनसीआर समेत आठ प्रमुख शहरों में बिल्डरों के पास 7 लाख से अधिक फ्लैट है,  जो अभी तक नहीं बिके हैं. इसमें दिल्ली एनसीआर के एक लाख फ्लैट शामिल है. वही कहा जा रहा है कि अभी इन्हें बिकने में करीब 6 साल से ज्यादा का समय लग सकता है. कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 सालों में रियल एस्टेट सेक्टर काफी बुरी तरह प्रभावित हुआ.

वही कंपनी प्रापटाइगर के अनुसार अब कोरोना की रफ्तार थम चुकी है, जिस वजह से अब दोबारा मेट्रो शहरों में घरों की डिमांड बढ़ने लगी है. बता दें कि दिल्ली-एनसीआर में एक लाख फ्लैट है, जिनकी बिक्री होनी है. यह फ्लैट गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, भिवाड़ी और गाजियाबाद के आसपास है. यह बात भी सच है कि बजट फ्लैटों की डिमांड के अनुसार इनकी पूर्ति नहीं हो रही. ऐसे में यह उम्मीद लगाई जा रही है कि आने वाले समय में इन फ्लैटों के दामों में बिल्डर वृद्धि भी कर सकते हैं.

कई बिल्डरों ने नवरात्रि के मौके पर इन फ्लैट के दामों पर छूट भी दी थी. रियल एस्टेट सेक्टर के जानकारों का कहना है कि महंगाई लगातार बढ़ती जा रही है. वही निर्माण सामग्री भी काफी महंगी हो गई है. ऐसे में आगे आने वाले समय में फ्लैट के दामों में बढ़ोतरी हो सकती है. यदि आप दिल्ली एनसीआर के आसपास फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो यह समय काफी सही है क्योंकि आने वाले समय में फ्लैटों के दामों में 20 से 30% की बढ़ोतरी हो सकती है. वही प्रॉपर्टी के जानकार सुनील गोयल ने बताया कि निर्माण सामग्री लगातार महंगी हो रही है और इसके कम होने के कोई भी आसार नहीं है. इस वजह से अब फ्लैट के दामों में भी बढ़ोतरी होगी.

कहां-कहां पर खाली पड़े हैं फ्लैट

  • नोएडा
  • ग्रेटर नोएडा वेस्ट
  • ग्रेटर नोएडा
  • गुरुग्राम
  • मानेसर
  • फरीदाबाद
  • गाजियाबाद

कितनी होगी फ्लैट की कीमत

नोएडा

30-38 लाख (2 bhk)

40-55 लाख (3 bhk)

ग्रेटर नोएडा

30-35 लाख (2 bhk)

35-45 लाख (2bhk)

गुरुग्राम

40-55 लाख (2bhk)

48-65 लाख (2bhk)

फरीदाबाद

28-38 लाख (2bhk)

35-50 लाख (2bhk)

नोएडा एक्सटेंशन 

28- 35 लाख (2bhk)

38-65 लाख (3bhk)

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!