दिल्ली- गुरुग्राम बार्डर पर वाहन चालकों को मिलेगी जाम से मुक्ति, इन उपायों को अपनाएगी ट्रैफिक पुलिस

गुरुग्राम | दिल्ली- गुरुग्राम के बीच वाहनों के आवागमन को जाम मुक्त बनाने के लिए दिल्ली और हरियाणा सरकार ने कमर कस ली है. बता दें कि दिल्ली- गुरुग्राम सीमा पर स्थित सिरहौल बार्डर पर लगने वाला जाम एक बड़ी समस्या बन चुका है. इस समस्या से निजात पाने के लिए आज शुक्रवार को गुरुग्राम और दिल्ली की ट्रैफिक पुलिस के उच्चाधिकारियों के बीच एक मैराथन बैठक होने जा रही है जिसमें बार्डर पर जाम की वजहों का पता लगाने और इससे निजात पाने के लिए किन उपायों की जरूरत है. इस बारे में विस्तार से चर्चा करने के बाद कोई ठोस फैसला किया जाएगा.

traffic jam

बैरिकेड्स की वजह से भी लगता है जाम

बता दें कि दिल्ली- जयपुर हाइवे पर सिरहौल बार्डर से लेकर रजोकरी बार्डर के बीच 24 घंटे ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है और पीक आवर के दौरान यह समस्या और गंभीर रूप धारण कर लेती है. इसके पीछे की असल वजह रजोकरी बार्डर के पास दिल्ली क्षेत्र में वहां की पुलिस द्वारा वाहनों पर नजर रखने के लिए लगाए जाने वाले बैरिकेड्स है. इसकी वजह से गुरुग्राम से दिल्ली जाने वाले वाहनों की रफ्तार धीमी हो जाती है. इससे कुछ ही देर में ट्रैफिक का दबाव सिरहौल बार्डर से शंकर चौक के नजदीक तक पहुंच जाता है. शंकर चौक तक दबाव आते ही इसका असर उद्योग विहार और साइबर सिटी के अन्य इलाकों में दिखना शुरू हो जाता है.

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस होगी सक्रिय

बैठक में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि दिल्ली पुलिस बैरिकेड्स लगाने की सूचना पहले ही गुरुग्राम पुलिस के साथ साझा करें ताकि गुरुग्राम पुलिस भी अपनी तैयारियां पूरी करें और जाम की स्थिति उत्पन्न न हो पाएं. दिल्ली में बैरिकेड्स लगाए जाने के साथ ही सिरहौल बार्डर के नजदीक गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस भी सक्रिय हो जाएगी. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्ग से निकलने की अपील करेगी और साथ ही सबसे अधिक ट्रैफिक दबाव वाले क्षेत्र उद्योग विहार पर विशेष जोर दे सकेगी.

समस्या दूर करने का होगा प्रयास

वीरेंद्र सिंह सांगवान ने बताया कि सिरहौल बार्डर पर अक्सर ट्रैफिक जाम की स्थिति बनी रहती है. इस स्थिति से कैसे निपटा जाए, इसको लेकर दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अधिकारियों के साथ शुक्रवार को होने वाली बैठक में मंथन किया जाएगा और इस समस्या से निजात पाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे- ट्रैफिक पुलिस उपायुक्त, गुरुग्राम

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!