7th Pay Commission: जल्दी बढ़ सकता है DA, करोड़ों सरकारी कर्मचारियों- पेंशनर्स को होगा इतना फायदा

नई दिल्ली | केन्द्र सरकार के करीब 50 लाख कर्मचारियों और 65 लाख पेंशनरों के लिए बड़ी खुशखबरी है. सरकार जल्द ही इन्हें महंगाई भत्ते (DA) में बढ़ोतरी के रूप में तोहफा दे सकती है. ये बढ़ोतरी 1 जुलाई से हो सकती है और इन करोड़ों लोगों को इसका सीधा फायदा पहुंचेगा.

Salary Rupee

39 फीसदी हो सकता है महंगाई भत्ता

गौरतलब है कि केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी करती है. पहली जनवरी से जून की अवधि के लिए जबकि दूसरी जुलाई से दिसंबर की अवधि के लिए होती है. इस बार सरकार कर्मचारियों और पेंशनरों के महंगाई भत्ते में सीधे 5 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती हैं. अगर सरकार यह निर्णय लेती है तो महंगाई भत्ता 34 फीसदी से बढ़कर 39 फीसदी हो जाएगा.

बता दें कि महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का आधार AICPI के आंकड़े होते हैं. मार्च 2022 के आंकड़ों में इस इंडेक्स में एक प्वाइंट की बढ़ोतरी दर्ज की गई है और ये 126 प्वाइंट पर पहुंच गया है. तब से ही केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को उम्मीद है कि सरकार जुलाई- दिसम्बर की अवधि के लिए महंगाई भत्ते में इजाफा कर सकती हैं.

हालांकि अभी अप्रैल, मई और जून 2022 के लिए AICPI के आंकड़े आना बाकी है. अगर ये आंकड़े मार्च के स्तर से ऊपर रहते हैं तो सरकार द्वारा महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी निश्चित है. वैसे देश में मंहगाई अपनी चरम सीमा पर है. अप्रैल माह में खुदरा महंगाई की दर 7.79 फीसदी के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. जबकि खाद्य मुद्रास्फीति की दर 8.38 फीसदी रही, जो पिछले आठ साल के उच्च स्तर पर है.

इतनी बढ़ जाएगी सैलरी

केन्द्रीय कर्मचारियों को जून 2017 से सातवें वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है. ऐसे में डीए बढ़कर 39 फीसदी होता है तो केन्द्रीय कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा होना तय माना जा रहा है. अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है तो 34 फीसदी के हिसाब से उसका महंगाई भत्ता 6,120 रुपए बनता है. अगर महंगाई भत्ता बढ़कर 39 फीसदी हो जाता है तो कर्मचारी को महंगाई भत्ते के रूप में 7,020 रुपए मिलेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!