NDA Super 100 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू, यहाँ पढ़ें कैसे कर सकते है रजिस्ट्रेशन

चंडीगढ़, NDA Super 100 | सेना में अफसर बनकर देश सेवा का सपना देखने वाले बच्चों के लिए एक अच्छी खबर है. सरकारी स्कूलों के होनहार छात्रों को राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) की प्रवेश परीक्षा की तैयारी का निःशुल्क अवसर मिल रहा है. हरियाणा शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सुपर-100 (NDA Super-100) के तहत शैक्षणिक वर्ष 2022-24 के लिए ऑनलाइन आवेदन 17 अगस्त से शुरू हो गए हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त रहेगी.

School

आवेदन प्रक्रिया के बाद अगले हफ्ते लिखित परीक्षा का आयोजन होगा और उसके बाद शॉर्टलिस्ट छात्रों को जिला स्तर पर इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा. लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर सेलेक्ट छात्रों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी. फाइनल लिस्ट में शामिल छात्रों के लिए सितंबर से ऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों माध्यम से कोचिंग प्रकिया शुरू हो जाएगी. नए बैच में 75 सीटें लड़कों तथा 25 सीटें लड़कियों के लिए रखी गई हैं.

अक्सर देखने को मिलता है कि सरकारी स्कूलों के स्टूडेंट्स का योजनाबद्ध तरीके से पढ़ाई तथा स्पेशल कोचिंग के अभाव में सेना एवं अर्धसैनिक बलों में अफसर बनने का सपना अधूरा रह जाता है और वे केवल सिपाही तक ही सीमित रह जाते हैं. ऐसे स्टूडेंट्स को एनडीए की प्रवेश परीक्षा की मुफ्त कोचिंग दिलाने के उद्देश्य से शिक्षा विभाग द्वारा गत वर्ष से सुपर -100 कार्यक्रम शुरू किया गया था.

SUPER-100 के लिए पात्रता की शर्तें

• आवेदन सरकारी स्कूल का छात्र होना चाहिए.
• आवेदक ने पिछली परीक्षा में 80% अंक हासिल किए हो.
• आवेदक की आयु 16.5 साल से लेकर 19.5 साल होनी चाहिए.
• 11वीं के छात्र का जन्म 2 जुलाई 2005 से 1 जुलाई 2008 के बीच होना चाहिए.
• 12वीं के छात्र का जन्म 2 जुलाई 2004 से 1 जुलाई 2007 के बीच होना चाहिए.

इन लिंक पर करें आवेदन

• ग्यारहवीं के छात्र- https://forms.gle/rLHT2DHWufGvaf7v9

• बारहवीं के छात्र- https://forms.gle/HXWysgGhtrcodCX76

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!