Fact Check: ट्रेन में 5 साल से कम उम्र के बच्चों का टिकट लगेगा या नहीं, यहां पढ़े जानकारी

नई दिल्ली | भारतीय रेलवे की मदद से हर दिन लाखों लोग एक जगह से दूसरी जगह यात्रा करते हैं. दो साल पहले कोरोना महामारी के दौरान ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में कुछ कमी आई थी, लेकिन अब रेलवे पूरी तरह से पटरी पर आ गया है. हालांकि इस दौरान कुछ नियमों में जरूर बदलाव किया गया. बदले हुए नियमों के बीच दावा यह भी किया जा रहा है कि अब पांच साल से कम उम्र के बच्चों को भी ट्रेन का टिकट लेना पडेगा. वहीं, एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एक साल के बच्चे का ट्रेन टिकट का किराया भी लिया गया. ज्ञात हो कि अब तक पांच साल से कम उम्र के बच्चों को ट्रेन का टिकट नहीं मिलता था. PIB फैक्ट चेक ने वायरल हो रहे इस दावे को ‘भ्रामक’ करार दिया है.

Railway Station

मीडिया रिपोर्ट्स में किया गया था दावा

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के जरिए यह दावा किया जा रहा है कि IRCTC की वेबसाइट ने टिकट बुकिंग के नियमों को अपडेट किया है, जिसके तहत पांच साल से कम उम्र के बच्चों को अब ट्रेन टिकट खरीदने के लिए पूरा पैसा खर्च करना होगा. इसके लिए भारतीय रेलवे और आईआरसीटीसी ने ऑनलाइन बुकिंग के समय शिशु सीटों का विकल्प जोड़ा है.

हालांकि, रिपोर्ट में यह भी स्पष्ट किया गया है कि भारतीय रेलवे द्वारा 06.03.2020 को जारी परिपत्र संख्या 12 के अनुसार, 5 वर्ष से कम उम्र के बच्चों को यात्रा के लिए आरक्षण की आवश्यकता नहीं है और वे बिना टिकट ट्रेन में यात्रा कर सकते हैं. हालांकि, अगर बर्थ की जरूरत है, तो टिकट बुक करके पूरे वयस्क किराए का भुगतान करना होगा. इसके अलावा एक साल के बच्चे के ट्रेन टिकट के बारे में भी एक रिपोर्ट में जानकारी दी गई है.

वायरल दावे पर PIB Fact Check ने कही ये बात

पीआईबी फैक्ट चेक ने इस बात से इनकार किया है कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों को ट्रेन का टिकट मिल रहा है. रिपोर्ट को ‘भ्रामक’ बताते हुए ट्वीट कर कहा कि, ‘एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारतीय रेल यात्रियों को पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए पूरा टिकट लेना होगा. पीआईबी फैक्ट चेक ने कहा कि पांच साल से कम उम्र के बच्चों के लिए ट्रेन टिकट खरीदना वैकल्पिक है. यदि कोई बर्थ बुक नहीं की गई है, तो पांच वर्ष से कम उम्र के बच्चों को मुफ्त में यात्रा करने की अनुमति होगी.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!