Assembly Election 2023: पांच राज्यों में चुनाव का शंखनाद, यहाँ देखे आपके राज्य में कब होगी वोटिंग

नई दिल्ली, Assembly Election 2023 | आज सोमवार 9 अक्टूबर को इलेक्शन कमीशन ने 5 राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है. इससे पहले भी शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ पर्यवेक्षकों की बैठक की थी. जानकारी के लिए बता दे कि मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल इस साल 17 दिसंबर को खत्म हो रहा है. वहीं, तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में खत्म होगा. आज इलेक्शन कमीशन ने चुनाव की घोषणा कर दी है.

ECI Chief Election Commissioner Rajiv Kumar

बता दे आज कुल 679 विधानसभा सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. चुनाव आयोग ने बताया कि विधानसभा चुनाव के लिए इस बार 1.77 लाख मतदान केंद्र होंगे. वहीं, मध्यप्रदेश 5.6 करोड़, राजस्थान 5.25 करोड़, तेलंगाना 3.17 करोड़, छत्तीसगढ़ 2.03 करोड़ और मिजोरम 8.52 लाख मतदाता वोट डालेंगे. इस बार लगभग 60 लाख युवा पहली बार वोट देंगे.

ये रहा पूरा शेड्यूल

  • मिजोरम में 7 नवंबर को वोटिंग
  • राजस्थान में 23 नवंबर को वोटिंग
  • MP में 17 नवंबर को वोटिंग
  • छत्तीसगढ़ में 7 और 17 नवंबर को वोटिंग
  • तेलंगाना में 30 नवंबर को वोटिंग

इस तारीख को आयेंगे नतीजे

बता दे सभी राज्यों के नतीजे एक साथ 3 दिसंबर को आएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने कहा कि चुनाव आयोग ने सभी 5 राज्यों का दौरा किया और सभी राज्यों के राजनीतिक दलों के साथ बैठकें कीं. इसके अलावा, सरकारी एजेंसियों और राज्य सरकारों के साथ बैठकें की गईं. हमने राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की और उनके सुझाव और फीडबैक लिये. इन राज्यों में 16.14 करोड़ से ज्यादा मतदाता हैं. इनमें से 8.2 करोड़ पुरुष और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं. इन राज्यों में 60.2 लाख मतदाता हैं जो पहली बार वोट करेंगे.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!