सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दशहरे से पहले दिया बड़ा तोहफा, DA में की 4% की बढ़ोतरी

नई दिल्ली | केंद्रीय मंत्रिमंडल की तरफ से आज रेलवे के कर्मचारियों को एक बड़ा तोहफा दिया गया है. बता दें कि कर्मचारियों के लिए 78 दिन के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस (Productivity Linked Bonus) को मंजूरी दे दी गई है. इस फैसले के बाद 11 लाख नॉन गैजेटड रेलवे कर्मचारियों को लाभ होगा. जहां एक तरफ रेलवे कर्मचारी को तोहफा मिलेगा, वही दूसरी तरफ सरकार पर 2000 करोड रुपए का अतिरिक्त बोझ बढ़ेगा. सरकार की तरफ से 4% डीए बढ़ोतरी को लेकर भी मंजूरी दे दी गई है.

Salary Rupee

दशहरे से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा

सरकार ने रेलवे कर्मचारियों को दिवाली से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है. बता दें कि यह बोनस वित्त वर्ष 2021- 22 के लिए दिया गया है. इससे पहले भी सरकार की तरफ से 2021 में 78 दिनों के बोनस की घोषणा की गई थी. उस दौरान भी सरकार के इस फैसले का 11 लाख कर्मचारियों को सीधा- सीधा लाभ हुआ था. आमतौर पर सरकार की तरफ से दशहरे के मौके पर बोनस की घोषणा की जाती है, परंतु अबकी बार सरकार ने नवरात्रों में ही कर्मचारियों को खुश कर दिया है.

इन कर्मचारियों को मिलेगा लाभ

रेलवे कर्मचारियों को 7000 रूपये प्रति महीने अधिकतम प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस दिया जाएगा. इसी के आधार पर 78 दिनों के बोनस की भी गणना की जाएगी. सरकार के अंदर काम करने वाले विभागों में से भारतीय रेलवे पहला ऐसा विभाग है जिसने पीएलबी की शुरुआत की थी, रेलवे ने 1979- 80 में शुरू किया था.

रेलवे कर्मचारियों को पेमेंट आफ बोनस एक्ट 1965 से अलग बोनस दिया जा रहा है. देश में रेलवे के महत्व को ध्यान में रखते हुए ही पीएलबी की शुरुआत की गई थी. आज केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी महंगाई भत्ते में 4 % की अनुमति दे दी गई.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!