नए साल पर कम हुए गैस सिलेंडर के दाम, फटाफट चेक करे नई कीमत

नई दिल्ली | नया साल यानि 2024 आमजन के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG सिलेंडर की कीमत में कटौती कर सौगात दी है. कॉमर्शियल सिलेंडर के रेट में बदलाव हुआ है तो वहीं घरेलू एलपीजी सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. साल 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में लोगों को उम्मीद थी कि नए साल पर सरकार सिलेंडर की कीमत में कटौती कर सौगात दे सकती है.

Gas Cylinder

आज यानि 1 जनवरी 2024 को 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 1.50 रूपए की कटौती हुई है. पहले दिल्ली में यह रेट 1,757 रूपए था लेकिन आज कटौती के बाद नया रेट 1,755.50 रूपए हो गया है.

चेन्नई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर की नई कीमत 1,929 की जगह 1,924.50 रूपए हो गई है. वहीं, कोलकाता में नई कीमत 1,869 रूपए हो गई है. जबकि मुंबई में अब कमर्शियल गैस सिलेंडर 1,710 रूपए की जगह 1,708.50 रूपए हो गया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!