DDA ने शुरू की आवासीय योजना, इतने रुपये करने होंगे खर्च; रजिस्ट्रेशन शुरू

नई दिल्ली | राजधानी दिल्ली विकास प्राधिकरण की सबसे बड़ी आवासीय योजना (DDA) शुक्रवार से शुरू होगी. चाहे आप किफायती या लक्जरी घरों की तलाश में हों, डीडीए की लगभग 32,000 आवासीय इकाइयों की योजना में आपके लिए कई विकल्प हैं. आप अपनी क्षमता के अनुसार, आवेदन कर सकेंगे. इसमें पहले पहुंचने वाले 27 हजार लोगों को “पहले आओ, पहले पाओ” के आधार पर फ्लैट मिलेंगे जबकि बाकी 5 हजार फ्लैटों की ई- नीलामी होगी.

flat

डीडीए के मुताबिक, आवेदक पंजीकरण शुल्क का भुगतान करके योजना में शामिल हो सकेंगे. 20 दिन बाद आवेदक प्राथमिकता के अनुसार, चयनित फ्लैट की लोकेशन और फ्लैट आदि देखने जा सकेंगे. इसके लिए डीडीए आवेदकों को अधिकारियों के नंबर उपलब्ध कराएगा. इसके पीछे डीडीए की मंशा आवेदकों को फ्लैट तक आसान पहुंच प्रदान करना और पूरी जानकारी उपलब्ध कराना है.

1100 लग्जरी फ्लैट होंगे शामिल

योजना के नए नियमों के तहत, वे लोग भी आवेदन कर सकेंगे जिनके पास पहले से 67 वर्ग मीटर या उससे छोटे साइज का फ्लैट या प्लॉट है. इसमें 1100 लग्जरी फ्लैट भी शामिल होंगे. पिछली आवास योजना की तरह इसमें भी आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही भरे जा सकेंगे. डीडीए ने सभी फ्लैट्स को फ्री होल्ड और पुरानी दरों पर बेचने का फैसला किया है.

योजना के पहले भाग में अलग- अलग स्थानों पर बनाए गए एलआईजी और ईडब्ल्यूएस श्रेणियों के लिए आवेदन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर लिए जाएंगे. इनमें से ज्यादातर फ्लैट द्वारका, लोकनायकपुरम और नरेला में हैं. इसके बाद, अन्य फ्लैटों की बुकिंग शुरू होगी.

इतनी रहेगी फ्लैट्स की कीमत

डीडीए के मुताबिक, अलग- अलग कैटेगरी के फ्लैट्स की कीमत 11.50 लाख रुपये से लेकर 5 करोड़ रुपये से ज्यादा है. ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत 11.5 लाख रुपये, एलआईजी फ्लैट की 23 लाख रुपये, एमआईजी फ्लैट की 1 करोड़ रुपये, एचआईजी फ्लैट की 1.4 करोड़ रुपये और सुपर एचआईजी फ्लैट की कीमत 2.5 करोड़ रुपये तय की गई है. पेंटहाउस की कीमत 5 करोड़ रुपये से शुरू होगी. इसकी कीमत ई- नीलामी के आधार पर तय की जाएगी.

सबसे ज्यादा नरेला में हैं फ्लैट

स्कीम में सबसे ज्यादा फ्लैट नरेला में हैं. यहां अलग- अलग कैटेगरी के 28,000 से ज्यादा फ्लैट हैं. पहले आओ पहले पाओ योजना के तहत, सभी 27 हजार फ्लैटों में से लगभग 728 ईडब्ल्यूएस फ्लैट द्वारका सेक्टर- 19बी में और 1008 ईडब्ल्यूएस फ्लैट सेक्टर- 14 में हैं. वहीं, लोकनायकपुरम में 224 ईडब्ल्यूएस फ्लैट हैं.

दूसरे चरण में 1,100 लग्जरी फ्लैट्स के लिए ई- नीलामी प्रक्रिया अपनाई जाएगी. इनमें द्वारका सेक्टर- 19बी में बने पेंटहाउस, एचआईजी, सुपर एचआईजी शामिल हैं. वहीं, गोल्फ व्यू में भी लोगों को कई फ्लैट मिलेंगे. इसके अलावा, द्वारका सेक्टर- 14 में 316 एमआईजी फ्लैट और लोकनायकपुरम में 647 एमआईजी फ्लैट हैं.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!