रेलवे कर्मचारियों के लिए डबल खुशी, भत्ते में एकसाथ 14 फीसदी की बंपर हाइक

नई दिल्ली | रेलवे विभाग के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है. विभाग ने अपने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में एक साथ 14% का इजाफा कर दिया है. इस बढ़ोतरी का फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जो छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पा रहे हैं. इस हाइक से इनकी सैलरी में हजारों रुपए की वृद्धि होगी और साथ ही 10 महीने का मोटा एरियर भी मिलेगा. रेलवे विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं.

Railway

क्या है बोर्ड के आदेश में

रेलवे बोर्ड ने महंगाई भत्ते में दो बार में बढ़ोतरी की है. उसका कहना है कि जो कर्मचारी छठे वेतन आयोग के तहत काम कर रहे हैं, उनके महंगाई भत्‍ते में 1 जुलाई 2021 और 1 जनवरी 2022 से बढ़ोतरी की गई है.

कब कितनी बढ़ोतरी

छठे वेतन आयोग के तहत सैलरी पा रहे कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 1 जुलाई 2021 से 7 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है. यानि अब यह 189 फीसदी से बढ़कर 196 फीसदी हो गया है. इसके साथ ही रेलवे बोर्ड ने 1 जनवरी 2022 से महंगाई भत्ते में फिर से 7 फीसदी की बढ़ोतरी कर दी है. इससे यह 196 फीसदी से बढ़कर 203 फीसदी हो गया है. रेलवे बोर्ड के इस फैसले से रेलवे कर्मचारियों को दोहरा फायदा पहुंचेगा. रेलवे बोर्ड ने फाइनेंस डायरेक्‍ट्रेट और मिनिस्‍ट्री ऑफ रेलवे से मंजूरी लेने के बाद यह फैसला लागू किया है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!