हरियाणा के NCR शहरों से दिल्ली का सफर करना होगा आसान, रैपिड मेट्रो के विस्तार को लेकर हुई चर्चा

नई दिल्ली | हरियाणा की भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री नायब सैनी मंगलवार को दिल्ली दौरे पर पहुंचे, जहां उन्होंने केंद्रीय आवास एवं शहरी मामले के मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की. दोनों के बीच कई घंटे तक चली इस मुलाकात में हरियाणा में मेट्रो और रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) जैसी सुविधाओं के विस्तार को लेकर विस्तार से चर्चा हुई.

Rapid Train

मेट्रो विस्तार को लेकर हुई चर्चा

मुख्यमंत्री नायब सैनी ने हरियाणा में मेट्रो और RRTS के विस्तार की मांग की, जिसपर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम के पालम विहार से एयरपोर्ट तक मेट्रो को जोड़ने पर अध्ययन किया जाएगा और 2 अलग- अलग लाइन बिछाने पर भी संभावनाएं तलाशी जाएंगी.

यह भी पढ़े -  HSSC ने अभी तक नहीं भेजा CET संशोधन प्रस्ताव, पढ़ें कब तक खुलेगा वन टाइम रजिस्ट्रेशन पोर्टल

इसी तरह बहादुरगढ़ से असौदा मेट्रो लाइन का अध्ययन, बल्लभगढ़ से पलवल, गुरुग्राम के सेक्टर- 9 से बाढसा एम्स और दिल्ली के ढांसा से बाढसा एम्स का अध्ययन, सराय कालेखां से पानीपत तक जाने वाली RRTS को करनाल तक बढ़ाने का अध्ययन होगा. उन्होंने बताया कि सराय कालेखां से धारूहेड़ा तक जाने वाली RRTS को बावल व राजस्थान के शाहजहांपुर तक चालू करने पर प्रस्ताव तैयार किया जाएगा.

गुरुग्राम- फरीदाबाद के बीच चलेगी RRTS

केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल ने कहा कि गुरुग्राम से फरीदाबाद के बीच मेट्रो रेल लाइन की व्यवाहरिता नहीं बन रही थी, इसलिए अब यहां पर RRTS को क्रियान्वित करने के लिए अध्ययन करवाया जाएगा. उन्होंने बताया कि दिल्ली के पालम एयरपोर्ट से गुरुग्राम, फरीदाबाद होते हुए जेवर एयरपोर्ट तक लाइन बिछाने के लिए अध्ययन होगा.

यह भी पढ़े -  Success Story: अफसर बनने के लिए छोड़ दी डॉक्टरी, पहले ही प्रयास में हासिल की 203वीं रैंक

गुरुग्राम के सेक्टर- 56 से पंचगांव तक की प्रस्तावित मेट्रो लाइन को बिछाने का खर्च हरियाणा सरकार द्वारा वहन किया जाएगा. इसकी परियोजना की DPR प्राप्त होने के बाद केंद्रीय मंत्रालय द्वारा 15 दिन के भीतर स्वीकृति प्रदान कर दी जाएगी.

CM ने साझा की जानकारी

CM नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की सीमा दिल्ली के साथ लगती है और यहां पर लोग अपना कारोबार इत्यादि करते हैं. मेट्रो रेल और RRTS की सुविधा देने के लिए केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल के साथ विभिन्न परियोजनाओं पर चर्चा की गई और विचार- विमर्श किया गया है.

यह भी पढ़े -  हरियाणा में सांसों का संकट जारी, प्रशासन के दावों पर प्रदूषण पड़ रहा भारी; 14 जिलों में ग्रैप 2 लागू

उन्होंने बताया कि दिल्ली एयरपोर्ट से गुरुग्राम- फरीदाबाद- जेवर एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए RRTS की संभावनाओं को तलाशा जाएगा और इसका अध्ययन किया जाएगा. इसी प्रकार, दिल्ली के सरायकालेखां से करनाल तक RRTS और गुरुग्राम से बाढसा के एम्स तक मेट्रो लाइन को जोड़ने पर चर्चा हुई है.

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे! हरियाणा की ताज़ा खबरों के लिए अभी हमारे हरियाणा ताज़ा खबर व्हात्सप्प ग्रुप में जुड़े!

exit